प्रयागराज में गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त चाँद बाबू गिरफ्तार, कब्जे से 4 देशी बम बरामद
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थाना पुरामुफ्ती पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त चाँद बाबू को गिरफ्तार कर चार जिन्दा देशी बम बरामद किये हैं।
प्रयागराज पुलिस के जारी किए बयान में बताया गया कि दौरान चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति / वाहन मुखबिर खास की सूचना पर थाना धूमनगंज में धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मुकदमे के वांछित अभियुक्त चाँद बाबू पुत्र स्व. जाहिद अली उम्र 26 वर्ष को 04 देशी बम जिन्दा नाजायज के साथ बमरौली बड़ी मस्जिद के पीछे 15 सितम्बर को समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मुताबिक मुखबिर के बताये स्थान बड़ी मस्जिद बमरौली के थोड़ी दूर पहले पहुंची दबिश देकर तथा आवश्यक बल प्रयोग कर उस आदमी को पकड़ लिया। पकड़े गए आदमी से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो अपना नाम चाँद बाबू बताया तथा बाये हाथ में लिए प्लास्टिक के थैले मे 04 देशी जिन्दा बम बरामद हुआ। बरामद शुदा देशी बम को कांस्टेबल प्रिन्स यादव बाल्टी में पानी मंगाकर उसे निष्क्रिय कर सुरक्षित किया गया।
गिरफ्तारी के बाद थाना स्थानीय पर धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया।
आरोपी चांद बाबू जनपद प्रयागराज के थाना पूरामुफ्ती अंतर्गत बमरौली उपरहार का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है जिसके विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनिय व IPC की धाराओं में कई थानों में कई मामले दर्ज हैं।