राजस्थान में एक और पुजारी की हत्या, मामूली कहासुनी में की थी बेरहम पिटाई, एक आरोपी गिरफ्तार
टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में एक दिव्यांग पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना जिले के देवली इलाके की है जहां जन्माष्टमी के दिन कल शाम लगभग 5 बजे बस स्टैंड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के पुजारी गोपाल पाराशर से दो युवकों ने खरीदे गए मास्क की शिकायत को लेकर बुरी तरह से मारपीट की जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
आरोप है कि देवली बस स्टैंड पर स्थित मंदिर की पूजा करने वाले गोपाल पाराशर (उम्र 55 वर्ष) बस स्टैंड पर ठेले पर चाय की दुकान लगाने वाले पारस साहू से मास्क के खराब देने पर शिकायत की तो पारस और उसका भाई शिवराज साहू दोनों नाराज हो गए। और दोनों ने गोपाल पाराशर के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। जिसके चलते गोपाल पाराशर वहीं गिर गए। बाद में लोगो ने उन्हें उठा कर चिकित्सालय पंहुचाया जहां उनकी मौत हो गई।
ब्राह्मण समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग परशुराम सर्किल पर धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी व उचित मुआवजा देने की माँग की।
इसके अलावा ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग थाने पर भी एकत्रित हुए। इस दौरान समाज के लोगों ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
आक्रोश के बाद मामला दर्ज
समाज के रोष के बाद पुलिस ने धारा 304 के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीएसपी दीपक मीणा व सीआई राजेंद्र खंडेलवाल ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने एवं हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया है।
एक नामजद आरोपी गिरफ्तार
टोंक जिला पुलिस ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि थाना देवली पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। एक नामजद आरोपी को थाने पर लाया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। नियमानुसार कार्यवाही जारी है।