‘सुल्तानपुर’ का नाम बदलकर ‘कुशभवनपुर’ करने की तैयारी में योगी सरकार, भेजी गई अनुशंसा
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब सुल्तानपुर जिले का नाम बदल कर कुश भवनपुर करने की तैयारी में है।
राजस्व परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि परिषद ने अपनी अनुशंसा सरकार को भेज दी है। अब अंतिम फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली राज्य कैबिनेट करेगी।
प्रस्ताव में कहा गया है कि त्रेता युग में कुश भवनपुर भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी हुआ करती थी। महाराज कुश से आगे की पीढ़ियों ने यहां द्वापर तक शासन किया। बाद में, मुगल शासन के दौरान कुश भवनपुर को सुल्तानपुर के नाम से जाना जाने लगा।
इससे पहले, राज्यपाल राम नाईक ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में भगवान राम के पुत्र कुश के नाम पर सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का समर्थन किया था
राज्य में सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार कई महत्वपूर्ण स्थानों के नाम बदल चुकी है। इसके पहले उसने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद से अयोध्या और मुगलसराय रेलवे स्टेशन का चंदौली में दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया है।