सोशल डब्बा
उत्तराखंड: भू-क़ानून मामले में उच्चस्तरीय समिति बना कर की जाएगी समीक्षा, CM पुष्कर ने की घोषणा
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की जनता को भू-क़ानून मामले में उच्चस्तरीय समिति बना कर समीक्षा करने का आश्वासन दिया है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में भू-क़ानून को लेकर कई तरह की आशंकाएँ व्यक्त की गयी हैं, कई प्रदेशवासी इस मामले को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं। मैं उन सभी को ये बताना चाहता हूँ कि आपकी आवाज़ अनसुनी नहीं हो रही है, हमारी सरकार आम जनता की सरकार है और आपकी हर बात हम तक पहुँचती है।
आगे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि इस मामले में समग्र रूप से विचार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा जो उत्तराखण्ड की भूमि के संरक्षण के साथ-साथ प्रदेश में रोज़गार-निवेश इत्यादि सभी पहलुओं को ध्यान में रखेगी।