डासना मंदिर में घुसकर नरसिंहानंद सरस्वती के सहयोगी संत नरेशानंद पर चाकू से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर में बिहार के साधु की हत्या की कोशिश की घटना सामने आई है। गंभीर हालत में साधु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मसूरी थाना इलाके के डासना देवी मंदिर में बिहार के साधु व डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के सहयोगी नरेश आनंद सरस्वती पर जानलेवा हमला हुआ है।
बताया गया कि मंदिर की दीवार फाँद कर धारदार हथियार से काटने की कोशिश की गयी, संत नरेश आनंद को बुरी तरह खूना-खच्चर हालत में ग़ाज़ियाबाद के कोलम्बिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण ईरज राजा ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज रात साढ़े तीन पौने चार बजे की घटना है, एक नरेशानन्द जी हैं जोकि डासना मंदिर में रुके हुए थे। वो बिहार के समस्तीपुर से किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 7 अगस्त को आए थे।
वो रात में खुले में सो रहे थे तभी कोई एक व्यक्ति आया और उसने चाकू से उनपर कई वार किए।महंत की हालत अभी ठीक है। सूचना मिलते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज जारी है।
आगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं कि क्या कोई आदमी बाहर से आया था या कोई आसपास का व्यक्ति हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी देख रहे हैं। इसमें जो दोषी है बहुत ही जल्द उसपर कड़ी कार्रवाई होगी।