रामभक्तों की राह और आसान, मोदी सरकार ने ‘चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग’ को नेशनल हाईवे घोषित किया
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में ‘चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग’ को नेशनल हाईवे घोषित कर दिया गया है जिसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने दी।
मोदी सरकार ने रामभक्तों की राह को और आसान बना दिया है। उत्तर प्रदेश में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा जिसके तहत श्रद्धालु अयोध्या में चौरासी कोसी परिक्रमा, फोर लेन मार्ग से कर सकेंगे।
दरअसल गडकरी ने बुधवार को एक ट्वीट में बताया कि उत्तर प्रदेश में ‘चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग’ को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए मसौदा अधिसूचना जारी की गई है।
वहीं इस कदम का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में ‘चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग’ को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने हेतु अधिसूचना जारी होना अयोध्या के पुरातन गौरव की पुनर्स्थापना हेतु बढ़ाया गया बड़ा कदम है। यह आध्यात्मिक पर्यटन क्षेत्र को संबल प्रदान करेगा।
चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग 273 किलोमीटर का है। 5 जिले से होकर गुजरता है। मान्यता है कि राजा दशरथ की अयोध्या चौरासी कोस में फैली थी।