UP: धर्मांतरण के बाद विधवा महिला से किया निकाह, आरोपी महफूज़ ने दबाव बना करवाया बच्चों का खतना
रामपुर: उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के बैरुआ गांव में एक विधवा महिला के साथ जबरन धर्मांतरण के बाद निकाह का मामला सामने आया हैं।
विधवा महिला का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने और उसके दो बच्चों का मुस्लिम रीति रिवाज से खतना करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही हैं। जांच में जुटी शाहबाद पुलिस द्वारा पांच आरोपियों में से तीन अन्जार पुत्र अबरार, इमाम शकील पुत्र छिद्दा, और मुमताज पत्नी अन्जार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
क्या था मामला आइए जाने
उत्तराखंड के बाजपुर निवासी हरकेश एक ट्रक ड्राईवर थे। ट्रक चलाने के दौरान जसपुर में एक सड़क हादसे में 8 मई को हरकेश की मौत हो गई थी। पति हरकेश की मौत के बाद उसकी पत्नी हरजिंदर कौर अपने दो बेटों राहुल (12) वर्ष और सुमित (10) वर्ष के साथ नैनीताल जिले के कालाढूंगी जाकर रहने लगी।
ट्रक चालक हरकेश और उप्र के रामपुर जिले के बैरुआ गांव के निवासी महफूज आपस में अच्छे दोस्त थे। हरकेश की मौत के पश्चात उसके परिवार को सहारा देने के लिए महफूज़ उन्हें अपने साथ गाँव ले आया।
कुछ दिन पश्चात आरोपी महफूज़ ने विधवा महिला हरजिंदर कौर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना कर उसके साथ निकाह किया और धर्मांतरण के पश्चात आरोपी द्वारा महिला और दोनों बेटों का नाम भी बदल दिया गया।
रीति रिवाज अपनाने के लिए किया मजबूर
धर्म परिवर्तन के बाद आरोपी महफूज़ द्वारा महिला पर दबाव बनाया गया कि उसके बच्चों को घर में रहना है तो उनका खतना भी कराना होगा। जिसके पश्चात आरोपी ने दोनों बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने के बाद मुस्लिम रीति रिवाज से खतना भी कराया गया।
बच्चों का खतना कराने के बाद दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस द्वारा बच्चों को शाहबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस को लगी जानकारी के बाद शाहबाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना शाहबाद में मु0अ0सं0- 242 / 2021 धारा 324 भादवि व 3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के तहत 5 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया। जिसके पश्चात थाना शाहबाद पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण से सम्बन्धित 03 आरोपियों अन्जार पुत्र अबरार, शकील पुत्र छिद्दा, और मुमताज पत्नी अन्जार को अम्बेडकर मूर्ति तिराहा बिलारी रोड सैफनी से गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।