‘बिहार में 8 साल की बेटी की शादी 28 साल के लड़के से हुई’- वाली खबर फर्जी, बालिग हैं पति व पत्नी
नवादा: बिहार के नवादा जिले में कथित बाल विवाह को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दावे फर्जी पाए गए हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान बिहार सरकार ने लिया और स्पष्टीकरण जारी कर घटना की असलियत बताई है। सूचना विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 25.05.2021 को सोशल मीडिया के माध्यम से ( Twitter ) @tusharsrilive तुषार श्रीवास्तव ( जी मिडिया ) के द्वारा शादी की एक तस्वीर पोस्ट किया गया है , जिसमें उनके द्वारा लिखा गया कि “बिहार के नवादा में एक माँ – बाप अपनी आठ साल की बेटी की शादी एक 28 वर्ष के लड़के से कर दिया गया है।”
प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां को संयुक्त रूप से उक्त Twitter में प्रकाशित खबर की सत्यापन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां मंजौर पंचायत मंजौर, थाना वारिसलीगंज पहुँचे ।
सत्यापन के क्रम में गाँव में उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि लड़की का नाम – तनु कुमारी, पिता – पवन सिंह उर्फ पावो सिंह (उम्र लगभग 46 वर्ष) अपने ननिहाल मतासी (अकौनी) प्रखण्ड – सिकन्दरा, जिला जमुई में बचपन से रहती है।
लड़की की माँ भी वहीं साथ में ग्राम मतासी (अकौनी) में ही रहती है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लड़की का पिता दिल्ली में कार्य करते हैं। सत्यापन के क्रम में घर बंद पाया गया। घर में ताला लगा हुआ पाया गया।
ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि करीब एक – दो माह पूर्व ही लड़की तनु कुमारी की शादी ग्राम मतासी (अकौनी) ननिहाल से ही इस प्रकार सत्यापन में यह बात प्रकाश में आयी कि शादी के तस्वीर में जिस लड़की की फोटो पोस्ट किया गया है, उस लड़की का पैतृक घर नवादा जिला है, किन्तु उनका रहन – सहन , पालन – पोषण ननिहाल, ग्राम – मतासी ( अकौनी ) प्रखण्ड – सिकन्दरा, जिला जमुइ में हुई है तथा शादी भी जमुई जिला में हुई है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन जमुई को इस संबंध में सूचना दी गई। पुनः लड़की का आधार कार्ड प्राप्त हुआ है, जिसमें लड़की का जन्म तिथि 01.01.2002 दर्ज है। इस प्रकार लड़की नबालिग नहीं होकर बालिग है। आधार कार्ड का verification https://www.uidai.gov.in/ की गई है। आधार कार्ड सही पाया गया।