सोशल डब्बा

PUBG यूट्यूबर ने अरुणाचल प्रदेश को बताया चीन का हिस्सा, पुलिस ने दर्ज किया देशद्रोह का केस

ईटानगर: पंजाब के एक यूट्यूबर द्वारा अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सांसद और मौजूदा कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग के खिलाफ कथित नस्लीय टिप्पणी करने पर यूट्यूबर के विरुद्ध अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है।

पारस ऑफिसियल नामक यूट्यूब चैनल पर पारस सिंह ने रविवार को पोस्ट किए गए अपने एक वीडियो में कथित तौर पर “एरिंग को एक गैर-भारतीय और अरुणाचल प्रदेश, चीन का एक हिस्सा” करार दिया है।

वहीं आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने संबंधित यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों के प्रति दुर्भावना और घृणा को भड़काने के उद्देश्य से वीडियो के आधार पर, राज्य पुलिस ने पारस के खिलाफ धारा 124ए/153ए/505(2) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि व्यक्ति की गतिविधियों के बारे में जानकारी के लिए उसके मीडिया सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच की जा रही है। उसके वर्तमान ठिकाने को इकट्ठा करने के लिए तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

विधायक ने PUBG के पुनः लांच पर PM को लिखा था पत्र:

पारस ने हाल ही में एरिंग द्वारा PM मोदी को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने PM से पबजी मोबाइल इंडिया के नए रूप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के पुन: लॉन्च पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था।

एरिंग ने पत्र में कहा “खेल को पुनः शुरू करना एक मात्र भ्रम है व बच्चों सहित नागरिकों का उपयोगकर्ता डेटा एकत्र करने व इसे विदेशी कंपनियों व चीनी सरकार को हस्तांतरित करने की एक चाल थी।”

मुझे नहीं लगता है एरिंग भारतीय है: यूट्यूबर

उधर यूट्यूबर पारस सिंह ने अपने वीडियो में पूर्व सांसद के पत्र पर टिप्पणी करते हुए, ट्विटर पर विधायक की प्रोफ़ाइल तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, कहता है “मुझे तो नहीं लगता (एरिंग) भारतीय है”। फिर वह अपने दर्शकों से यह जांचने के लिए कहता है कि क्या एरिंग एक भारतीय की तरह दिखता है और बाद में पूछता है क्या अरुणाचल के लोग ऐसे दिखते हैं।

वीडियो में वह मानचित्र पर अरुणाचल प्रदेश की खोज करते हुए देखा जाता है, जिसके बाद वह कहता है: “अरे यार ये (अरुणाचल) तो चीन की तरफ है। यह चीन के लोगों का है।एक तरह से उन के साथ ही है हलका फुलका टच होता है, भारत में आता है।”

विवादित हिस्सा हटा दिया: यूट्यूबर

वहीं यूट्यूबर ने विवाद के बाद दावा किया कि उसने आपत्तिजनक हिस्से को हटा दिया है और वह गलती मानता है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में यूट्यूबर की माँ बताने वाली महिला कहती है कि उसके बच्चे को थाने वाले उठा ले गए हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button