पत्रकारों व उनके परिजनों के कोरोना से पीड़ित होने पर उनका पूरा इलाज करवाएगी शिवराज सरकार
भोपाल: कोरोना महामारी में आम जनता के अलावा पत्रकारिता जगत को भी खासा क्षति पहुंची है। देशभर में सैकड़ों पत्रकार कोरोना से पीड़ित हैं वहीं कुछ की दुखद मृत्यु तक हो गई है।
उधर पत्रकारिता जगत में छाए इस अभूतपूर्व संकट पर एक मरहम लगाने की घोषणा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा की गई है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज हम ये फैसला कर रहे हैं कि प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया, संपादकीय विभाग के अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकार साथियों और उनके परिवारों के सदस्यों के COVID19 से पीड़ित होने पर उनका पूरा इलाज करवाया जाएगा ताकि वो अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
मुख्यमंत्री ने संकट में पत्रकारों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के इस विकट संकट में हमारे पत्रकार साथी दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। जनमानस तक जानकारी पहुंचाते हुए कई मीडिया कर्मी संक्रमित हुए और कुछ इस बीमारी से हार गए। कोरोना संक्रमित होने वाले पत्रकार साथियों को सही इलाज मिले यह जरूरी है।
उन्होंने ये भी बताया कि मध्यप्रदेश में अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था है। पत्रकार कल्याण योजना में भी सहायता दी जा रही है। शासकीय अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा है।