महाराजगंज: पुलिस की दबंगई, दरोगा ने मामूली कहासुनी में युवक को बेरहमी से पीटा
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में यूपी पुलिस की दबंगई सामने आई है। दो पक्षों में हुए मामूली विवाद पर युवक को थाने में बंद करके यूपी पुलिस के दरोगा द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला संज्ञान में आया है जो कि पुलिस अमानवीय चेहरे को बयां करती है।
एकतरफ जहां रोज अपराध कम नहीं हो रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में असफल साबित हो रही है वही मामूली विवाद में युवक को बुरी तरह पीटकर यूपी पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। मामला महाराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाने की है। जहां के दरोगा आशुतोष सिंह ने 2 पक्षों के मामूली कहासुनी में बिना जांच किए एक 27 वर्षीय युवक को पूरे दिन और एक रात थाने में बैठाकर पीटा।
जब पिटाई से घायल युवक ने दर्द से कराहते हुए दवा दिलाने के लिए कहा तो भद्दी भद्दी गालियां देते हुए फिर पीटने लगा। पुरन्दरपुर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मलहनी फुलवरिया निवासी प्रभाकर पाण्डेय (27वर्ष) पुत्र श्रीप्रकाश पाण्डेय की अपने पड़ोसी चंदन पाण्डेय(22 वर्ष) पुत्र विष्णुदेव पाण्डेय से 28 अप्रैल सुबह 8 बजे के लगभग रास्ते को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी।
जिसके बाद चंदन पाण्डेय ने 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी जिसके बाद दरोगा आशुतोष सिंह दोनों को पकड़ थाने ले गया और लॉकअप में बंद करके प्रभाकर को बुरी तरह पीटने लगा।
युवक छोड़ने की गुहार लगाता रहा मगर दरोगा का दिल नही पसीजा
दरोगा आशुतोष सिंह कि पिटाई से बुरी तरह घायल प्रभाकर दर्द कराहते हुए छोड़ने की गुहार लगाता रहा। और जब दरोगा पीटकर थक गया तो युवक ने असहनीय पीड़ा से आराम पाने के लिए दरोगा से दवा दिलाने की बात कही जिसके बाद दारोगा और आगबबूला हो गया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए फिर पीटने लगा। 28 अप्रैल की पूरे दिन और रात युवक को बुरी तरह पीटने के बाद निर्दयि दरोगा ने दोनो युवकों का शांति भंग की धारा दफा 151 में चालान कर दिया।