चुनावी पेंच

एमपी में 177 सीटों पर तीन मंत्रियो का कटा पत्ता, जानिए शिवराज को मिली कौन सी सीट

पार्टी नें मिजोरम के लिए 24 जबकि तेलंगाना के लिए 28 सीटों में उम्मीदवारों का नाम किया फाइनल, 5 राज्यों के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे

एमपी भोपाल : इसी महीने की 28 तारीख को एमपी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और आसार लगे जा रहे थे कि 2 नवंबर को बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी | इसके बाद सुबह बीजेपी नें आखिरकार लिस्ट जारी कर ही दी | इसके अलावा पार्टी नें आज ही मिजोरम और तेलंगाना के लिए भी लिस्ट जारी की है | मिजोरम के लिए पार्टी नें 24 जबकि तेलंगाना के लिए 28 सीटों में उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया गया है |

शिवराज सिंह को बुधनी से टिकट :
सूबे के मुखिया पर लोगों की सरसरी नजर थी कि वो कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं ? लेकिन पार्टी नें पहली ही लिस्ट में ये बात साफ़ कर दी है कि मुख्यमंत्री सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से खड़े होंगे और यह उनकी परम्परागत सीट है | लेकिन इस बार पहली ही लिस्ट में पार्टी नें 27 विधायकों और 3 मंत्रियों का पत्ता साफ़ कर दिया है |

नरोत्तम मिश्रा और यशोधरा राजे सिंधिया की सीट भी तय :
शिवराज सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट मिली है, इसके अलावा यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी से जगह दी गई है | अब इसके बाद एमपी की शेष 53 सीटों के लिए भी पार्टी में मंथन जारी है और आगे आने वाले कुछ ही दिनों में अगली लिस्ट भी देखने को मिलेगी |

 मोदी और शाह की जोड़ी नें नाम किया फाइनल :

भले ही देश में 5 राज्यों में चुनाव होने है लेकिन पार्टी एमपी चुनाव को लेकर ज्यादा गम्भीर दिख रही है | क्योंकि लिस्ट के लिए बाते आई थी कि अक्टूबर में ही जारी कर दी जाएगी लेकिन चुनाव का पेंच इस कदर उलझा है कि पार्टी समझ नही पा रही कि किसको सीट दी जाए और किसकी छुट्टी की जाए |

एमपी में सत्ता बचाने की चुनौती :
सूबे में शिवराज सरकार अपने सत्ता की हैट्रिक लगा चुकी है और कोशिश है कि इस बार के चुनाव में चौका मारा जाए लेकिन इस बार ये चीजें इतनी आसान नहीं है क्योंकि सरकार के लिए वैसे भी 3 बार की एंटी इनकम्बेंसी को झेलना पड़ रहा है उसके अलावा किसान आन्दोलन भी सर चढ़कर बोल रहा है |

इधर एससी एसटी एक्ट में केंद्र सरकार द्वारा संसद के जरिए सुप्रीम कोर्ट के फैंसले को पलटने से सूबे में पार्टी का बड़ा वोट बैंक कहे जाने वाले सवर्ण पार्टी से मुह मोड़ते दिख रहे हैं | बीते दिनों राज्य मेंआन्दोलन भी हो चुके हैं |लेकिन इन सबका कितना प्रभाव पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button