सोशल डब्बा

UP: फर्जी वीडियो को अस्पताल की बदहाली बता किया वायरल, आरोपी क़ुरैशी गिरफ्तार

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इंटरनेट मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल करते हुए अफवाह व दहशत फैलाने के एक आरोपित को रविवार को गलशहीद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गलशहीद थाना प्रभारी कपिल कुमार सिंह के मुताबिक इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बीते दो दिन से वायरल किया जा रहा था। वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा था कि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी पाकबड़ा स्थित अस्पताल में बदहाली का आलम है। वाट्सएप ग्रुपों पर लगातार वायरल हो रहे फर्जी वीडियो का संज्ञान प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया।

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के आदेश पर पुलिस की साइबर क्राइम टीम उस युवक की तलाश में जुटी। पुलिस ने शानू कुरैसी निवासी गुलशन नगर छोटी मस्जिद को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक युवक के खिलाफ जिन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।ऐसे में निजी मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया गया।

उक्त फर्जी वीडियो के संबंध में उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना गलशहीद पर धारा 211/188 भादवि, 3 महामारी अधिनियम व 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत किया गया।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button