राजस्थान: यूजर ने अंबेडकर की फोटो जलाने वाले का सर काटने पर घोषित किया 50 हजार ईनाम, कार्रवाई की मांग
करौली: बीते 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के दिन भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जलाने वाले पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक जय प्रकाश मिश्रा को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है।
बाबासाहेब का अपमान दलित समाज के लोगों को भारी असहनीय प्रतीत हुआ और अम्बेडकर के अनुनायियों ने सोशल मीडिया के सहारे जय प्रकाश मिश्रा को जान से मारने कि पेशकश रख दी।
एक वायरल फेसबुक पोस्ट में राजस्थान के अशोक हरसी पटेल सोप नामक फेसबुक यूजर ने जयप्रकाश मिश्रा का सर कलम करने वाले व्यक्ति को 50000 रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी। इस व्यक्ति ने फेसबुक पर ब्राह्मणों को आतंकी बताते हुए पहले भी लिखा है “बधाई हो… बाबा साहेब के फ़ोटो को जलाने वाले देशद्रोही ब्राह्मण आतंकी जयप्रकाश मिश्रा को यूपी पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया हैं।
इस व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल पर हिंदू धर्म, हिंदू देवी देवताओं, और सवर्ण समाज पर बहुत भद्दी टिप्पणियां की गई है।
इन्होंने कई जगह ब्राह्मण और अन्य सवर्णों के लिए आतंकी शब्द का इस्तेमाल किया है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए भी उक्त व्यक्ति अशोक ने र%डी जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया है। हालांकि जैसे लोगों ने सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस से कार्रवाई की तो व्यक्ति ने पोस्ट डिलीट मार दी।
ज्ञात हो दलित समाज के भारी विरोध के चलते 17 अप्रैल को राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा को यूपी पुलिस ने बाबा साहेब के अपमान के जुर्म में एससी एसटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया था, और जय प्रकाश मिश्रा को अभी तक जमानत नहीं मिली है।
लेकिन अब एक पक्ष का तर्क है कि जिस त्वरित कार्यवाही से जय प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था, उसके उलट पुलिस उन लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जो सोशल मीडिया के सहारे हिंसा की धमकी देकर समाज में वैमनस्यता फैला रहे है।