राम राज्य

कांग्रेस MLA अदिति सिंह ने राम मंदिर के लिए दान किए 51 लाख, योगी को मानती हैं राजनीतिक गुरु

रायबरेली: धर्मनगरी अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बीते मकर संक्रांति के पावन पर्व से देशव्यापी श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है।

इस पवित्र अभियान के तहत संघ, विश्व हिंदू परिषद व भाजपा के कार्यकर्ता घर घर जाकर निधि एकत्रित कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपये दान दिया है। 

गौरतलब है कि रायबरेली में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के निधि समर्पण अभियान के एक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ने हिस्सा लिया था। इसी कार्यक्रम में उन्होंने मंदिर के निर्माण के लिए 51 लाख रुपये की राशि दान में दी। अदिति ने कहा कि “मैं अपनी टीम और समर्थकों की ओर से विश्व हिंदू परिषद में यह योगदान दे रही हूं। सभी ने इसके लिए योगदान दिया है।” 

Aditi Singh MLA, Raebareli (PC: ANI)

जो सहयोग दे उनका सभी का स्वागत है:

वहीं ट्रस्ट के पदाधिकारी चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्र की जाएगी। रायबरेली आने का मकसद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना और कार्यक्रम को आगे बढ़ाना।

अंत में उन्होंने कहा कि राम के काम में जो भी सहयोग देने के लिए आएगा उसका स्वागत है।

योगी आदित्यनाथ को मानती हैं राजनीतिक गुरु:

ज्ञात हो कि कांग्रेस की युवा विधायक अदिति सिंह अपनी पार्टी से बागीपन के लिए पिछले दिनों में काफी सुर्खियों में रही हैं। यही कारण था कि अगस्त 2020 को अपने एक बयान में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक गुरु बताया था।

सदस्यता खारिज कराने की कांग्रेस की कोशिश:

हालांकि इस बागी बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दायर की थी। जिसको उन्होंने खारिज कर दिया था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button