देश विदेश - क्राइम

मंदिर के पास झोपड़ी बनाकर 25 साल से रह रहा था नागा साधु, कर दी गई हत्या

पीलीभीत: पुलिस ने शनिवार को कहा कि 60 वर्षीय नागा साधु को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सिंधौरा गांव में अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस के अनुसार, सोमपाल के रूप में पहचाने जाने वाले नागा साधु गांव के एक मंदिर के पास एक झोपड़ी में रह रहे थे। शनिवार सुबह, जब साधु की भतीजी खेत देखने पहुंची, तो उसने उन्हें मृत पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि सोमपाल लगभग 25 साल पहले ”नाग साधु” बन गए थे।

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक थाना बंडा के गांव ताजपुर निवासी 60 वर्षीय सोमपाल आविवाहित थे। बताया जाता है कि लगभग 25 वर्ष पूर्व वो नागा साधु के रूप मे निगोही ब्रांच नहर की पटरी पर छोटा मन्दिर बनाकर झोपड़ी डालकर रह रहे थे।  और वहीं काली माता की पूजा करते थे। साधु ने अपनी सुरक्षा के लिए दो कुत्ते भी पाल रखे थे जो कि लगातार साधु के पास रहते थे अपरिचित लोगों को देखकर कुत्ते किसी को कुटिया के समीप नहीं जाने देते थे।

House of Deceased (PC: Local Media)

एसपी जय प्रकाश ने बताया थाना दियूरिया क्षेत्र में साधु की हत्या का मामला सामने आया है जिसको लेकर मृतक के शरीर पर चोट के निशान लगे हैं सब को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना का जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा।

मृतक के भांजे का आरोप है कि सुबह उनको सूचना मिली कि उनके मामा साधु महात्मा की कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है मौके पर जाकर देखा तो साधु का शरीर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दिए और पुलिस से मामले पर कार्रवाई की मांग की है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button