राम राज्य

राममंदिर के लिए भिक्षुक ने दान करदी दिनभर की कमाई, बोले- कई पीढ़ियों के संघर्ष के बाद मौका आया

पटना: बिहार की राजधानी पटना के उपेक्षित एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वालों ने भी अपना समर्पण श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए अर्पित किया।

वीएसके की रिपोर्ट है कि बेली रोड स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को दिव्यांगों ने भी अपनी समर्पण निधि भेंट की।

संघ के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी कंकड़बाग के झुग्गी बस्तियों में घूम कर समर्पण निधि एकत्रित की।

बेली रोड के हनुमान मंदिर के समीप भिक्षाटन करने वाले योगेश्वर राम अपना निधि समर्पित करते हुए भाव-विह्वल हो गए। उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों के संघर्ष के बाद यह सुअवसर आया है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।

वे स्वयं रोज भिक्षाटन करके अपना जीवन-बसर करते हैं। स्वयं तो निधि समर्पित करने नहीं जा सकते। लेकिन, जब राम मंदिर के नाम पर अभियान चल रहा हो, तो वे पीछे कैसे हट सकते हैं। आज सुबह से जो भी कमाई थी, उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए अर्पित कर दी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी अभियान में सहयोग करेंगे। उनकी उत्कट इच्छा है कि वे स्वयं अयोध्या जाएं। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह दृश्य रोमांचित करने वाला है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button