बेटी पैदा हुई तो पति ने दुबई से व्हाट्सएप में भेजा तीन तलाक, केस दर्ज
आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ स्थित बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करौली गांव निवासी मो. शाकिब ने पत्नी सम्भुल सुनैल को बेटी पैदा होने पर दुबई से व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के मस्जिदिया गांव निवासी शकील अहमद ने पुत्री सम्भुल सुनैल का निकाह बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करौली गांव निवासी मो. शाकिब से 21 अगस्त 2019 को किया था। शादी के बाद सम्भुल गर्भवती हो गई। इसके बाद पति मो. शाकिब दुबई चला गया। सम्भुल का आरोप है कि दुबई से शाकिब मोबाइल पर बातचीत के दौरान अक्सर धमकी देता था कि यदि बेटी पैदा हुई तो वह उसे तलाक दे देगा।
सम्भुल ने दो माह पूर्व बेटी को जन्म दिया। इसकी जानकारी जब पति को हुई तो कुछ दिनों तक उसने कोई बात नहीं की और फिर 12 दिसंबर को व्हाट्सएप पर रिकार्डिंग आडियो मैसेज के माध्यम से तलाक दे दिया।
पत्नी के समझौते का प्रयास विफल, पति के खिलाफ FIR:
अब तक संभुल सुनैन समझौते का प्रयास कर रही थी, लेकिन उसका पति और उसके परिवार के लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं है। बेटी पैदा होने से सभी नाराज हैं और साथ रखने से भी इनकार कर रहे हैं।
इस पर पीड़िता ने शुक्रवार को निजामाबाद थाने पर पति मो. शाकिब के साथ सास, ससुर समेत परिवार के पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।