1400 विरोधी परिवार समेत TMC विधायक BJP में शामिल, ममता के मंत्री का भी इस्तीफ़ा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही ममता बनर्जी सरकार मुश्किल से गुजरने लगी है। 2019 लोकसभा चुनावों के बाद राज्य में प्रबल विरोधी उभर कर आई भाजपा ने ममता की पार्टी में सेंध लगा दी है। जैसा कि कल ही तृणमूल विधायक मिहिर गोस्वामी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी, को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान बंगाल के अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
मंत्री सुभेन्दु ने छोड़ा ममता का साथ:
हाल ही में ममता बनर्जी सरकार के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने हुगली नदी आयुक्त पद से इस्तीफा दिया था। वहीं अब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार से परिवहन मंत्री के पद से भी शुभेंदु अधिकारी अपना इस्तीफा दे चुके हैं। नंदीग्राम आंदोलन के सूत्रधार शुभेंदु राज्य की 65 सीटों पर असर रखते है। उनका इस्तीफा भी राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने स्वीकार कर लिया है।
भाजपा में स्वागत है:
उधर सुभेन्दु के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि वो भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है। और भी टीएमसी नेता पार्टी छोड़ने वाले हैं।
1400 भाजपा के विरोधी भी शामिल:
गौरतलब है कि कल ही बसीरहाट जिले के टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस के 1400 परिवार बीजेपी में शामिल हुए। साथ ही देश के लिए काम करने वाले 22 दिग्गज सैनिक भी बीजेपी में शामिल हुए।
50 से ज्यादा तृणमूल नेता भाजपा में आएंगे:
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राजू बिष्ट ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी की पार्टी डूबता जहाज बन चुकी है। आगे चलकर तृणमूल कांग्रेस के 50 से ज्यादा नेता भाजपा में जल्द से जल्द शामिल होने वाले हैं।