Falana Report

हरिद्वार में ब्रह्मकुंड पर सीढ़ियों की मरम्मत के दौरान मिलीं प्राचीन लिपियाँ, दर्शकों की लगी भीड़

हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के पास मुख्य आरती स्थान के पास सीढ़ियों की मरम्मत के दौरान सीढ़ियों के पत्थर के नीचे रखे शिलाओं पर अंकित प्राचीन लिपि दिखाई दी है।

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने लिपी का वीडियो और फोटो को पुरातत्व विभाग को भेजा है। बताया गया कि हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड के पास श्री गंगा सभा ने सीढ़ियों की मरम्मत के लिए पत्थरों को हटाने का शुरू करवाया था।

मंगलवार सुबह मजदूरों ने पत्थरों के नीचे रखी शिलाओं पर मिट्टी और काई जमी देखी। जब मजदूरों ने शिलाओं को पानी से साफ किया तो उनपर उकेरी हुई प्राचीन लिपी दिखाई दी। मजदूरों ने इसकी जानकारी श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को दी। तन्मय वशिष्ठ ने काम को तत्काल रुकवाया।

इसके बाद हरकी पैड़ी पर प्राचीन लिपी को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। कई लोगों ने प्राचीन लिपी के फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए।

श्री गंगा सभा ने दोनों शिलाओं पर पत्थर लगाने काम रुकवा दिया है। अब दोनों शिलाओं पर बुलेट प्रूफ कांच लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद श्रद्धालु हरकी पैड़ी प्राचीन शिला के भी दर्शन कर पाएंगे।

पुरातत्व विभाग को शिलाओं की फोटो और वीडियो भेज दी गई है। एक दो दिन में शिलाओं पर अंकित प्राचीन लिपी के समय काल की जानकारी मिल जाएगी। पुरातत्व विभाग की टीम भी शिलाओं का अवलोकन कर सकती है। 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button