‘हरियाणा में मेवात के 103 गाँव हिंदू विहीन हो चुके हैं, 78 गाँवों में केवल 3 या 4 हिंदू’- BJP नेता
मेवात: राजस्थान के अलवर जिले के दलित परिवार के जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर अब भाजपा नेता भी सामने आ गए हैं। दरअसल धर्म परिवर्तन मुद्दे को लेकर राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने दावा किया है कि “हरियाणा, मेवात के 103 गांव हिंदू विहीन हो गए हैं और 78 गांवों में 3-4 हिंदू घर ही बचे हैं।”
आगे उन्होंने कहा कि “अलवर, भयाडी के मेम चंद (मोहम्मद अनस) का वहां जबरदस्ती धर्म बदला गया। यहां के प्रशासन को कार्रवाई के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाता है। अन्यथा मैं आंदोलन करूंगा।”
इस बीच, भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन को सात दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि “हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहा है और हरियाणा में भाजपा सरकार होने के बावजूद, हिंदू गांवों से पलायन कर रहे हैं। यह सामान्य स्थिति नहीं है और अगर कुछ भी नहीं किया जाता है तो हम आंदोलन करेंगे। ”
आगे भाजपा नेता ने कहा कि अलवर के मेवात में हिंदुओं को पलायन नहीं करने दिया जाएगा. उन पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। भयाड़ी गांव के मेमचन्द जाटव का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में प्रशासन 7 दिन में कार्रवाई करें अन्यथा वे हजारों लोगों को लेकर आंदोलन करेंगे।
Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’