राजस्थान में मंदिर में पथराव कर पुजारी पर किया हमला, हिंदू संगठनों ने घेरा थाना
राजस्थान में करौली घटना के बाद अब भीलवाड़ा शहर में एक पुजारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा में रविवार देर शाम एक पुजारी टहल रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मन्दिर में पथराव कर उनपर हमला किया गया और उसे लहूलुहान किया गया जिसके बाद पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा जिले के पुराने शहर में स्थित रपट के बालाजी के पुजारी के साथ रविवार रात को मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि तेजा चौक स्थित अपटके बालाजी मंदिर के पुजारी शाम को टहलने थे और उसी के बाद उसी समय उन पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई।
हिंदू संगठनों ने घेरा थाना:
इस मामले के सामने आने के बाद अब शहर के सामाजिक संगठनों एवं हिंदू धार्मिक संगठनों में रोष है जिसके बाद हिंदू संगठनों द्वारा जिले के भीमगंज थाने का घेराव किया गया और इस मामले में न्याय की मांग की गई।
कार्रवाई का आश्वासन:
वहीं इस मामले को लेकर भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा इस मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली और इसके साथ साथ इस मामले में उचित कार्रवाई करने की भी बात करते हुए लोगों को आश्वस्त किया।
की गई गाली गलौज:
सूत्रों के अनुसार रपट के बालाजी के पुजारी टहल रहे थे तो वहाँ कुछ असामाजिक तत्व गाली गलौच करने लगे जिस पर मामले ने तूल पकड़ लिया व मारपीट हो गई जिस पर पुजारी के चोटे आई व लहूलुहान हो गए।
इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र सिंह जोधा, सी ओ सिटी भंवर रणधीर सिंह, सिटी कोतवाल नेमी चन्द चौधरी, सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया, प्रताप नगर थाना प्रभारी भजन लाल, मेघना त्रिपाठी, सहित कई आला अधिकारी मय जाप्ता मौजूद रहे।