फतेहपुर: अनिल निषाद ने 6 साल की बच्ची से किया बर्बर रेप, झाड़ियों से अर्धनग्न हालत में मिली
फतेहपुर: फतेहपुर में एक छह वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला क्षेत्र के ललौली थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम कल्लू का डेरा मजरे करेहा के निवासी आरोपी अनिल निषाद पुत्र कंचन निषाद ने एक छह वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया।
बच्ची मंगलवार की शाम घर के बाहर खेल रही थी जिसे वहसी अनिल निषाद बहला फुसलाकर झाड़ियों की ओर ले गया। जहां उसने हैवानियत की सभी हदें लाँघ डाली।
वहीं काफी रात बीत जाने पर भी बच्ची के घर न आने पर घरवालों ने बच्ची को ढूँढना प्रारंभ किया। जिसमे उनका साथ ग्रामीणों ने भी दिया। काफी देर तक बच्ची को ढूंढने के बाद उन्हें बच्ची के रोने की आवाज झाड़ियों से आई जहां वह अर्धनग्न हालत में पड़ी थी।
बच्ची को तुरंत परिजन अस्पताल ले कर भागे जहां उसने अनिल निषाद द्वारा गलत काम करने की बाते बताई जिससे घर वाले सहम गए। वहीं पुलिस को सुचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे व दबिश दे कर आरोपी अनिल निषाद को चंद घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडिया से बातचीत करने पर थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी को मु0अ0सं0 257/2020 धारा 376 आईपीसी व 5m/6 पास्को एक्ट में न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही एसपी प्रशांत वर्मा ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा भी दिया है।
अस्पताल में भर्ती है नन्ही बच्ची
छोटी उम्र में ही हैवानियत का शिकार हो चुकी बच्ची की शुरुआती हालत नाजुक होने के बाद अब उसकी सेहत में सुधार आया है। लेकिन बच्ची बेहद बुरे मानसिक तनाव व पीड़ा से गुजर रही है।
परिजन को डर है कि घटना को याद कर कर उनकी बच्ची आगे का जीवन कैसे गुजारेगी। घटना को भुलाने में उसे कई वर्ष लग जायेंगे।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Aarushi Kapoor is writing this piece?
Aarushi Kapoor is a student of journalism at the University of Delhi. She has a very keen interest in National politics and a knack over liberals and left-oriented politics. Moreover, She loves right because right is always right!