देश विदेश - क्राइम

‘गांधी नेहरू मातम मनाओ, हिंदु की मइया मर गई’- पाक TV में वॉयरल गर्ल ने फैलाया जहर

इस्लामाबाद (पाक): पाकिस्तान में मीडिया चैनल पर बैठकर हिंदुओं की मांओं पर घृणित टिप्पणी की गई है।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ सार्वजनिक घृणा का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया वायरल गर्ल निमरा अली ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल GNN को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने खुलेआम हिंदुओं पर भद्दी टिप्पणी कर मजाक उड़ाया।

सोशल मीडिया सनसनी के कारण जब निमरा GNN टीवी चैनल पर आई यह उसने कहा “काशी में तनसी बोई सारी बकरियां चर गई, गांधी नेहरू मातम मनाओ हिंदु की मइया मर गई।” हालांकि इससे भी आश्चर्य जनक ये था कि हिंदुओं पर इस भद्दी टिप्पणी को सुनकर इंटरव्यू ले रहे दोनों एंकर्स ऐशा यूसुफ व उमेर बाशिर ठहाका लगाकर हंस रहे थे, ताली बजा रहे थे।

निमरा के वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में हिन्दू संगठनों ने टिप्पणी पर भारी आपत्ति जताई। मानवाधिकार कार्यकर्ता केडी सिंधी ने बयान में वीडियो की निंदा करते हुए कहा कि “निमरा को देखने में मज़ा आया, लेकिन वह कई अन्य अज्ञानियों की तरह, जानती है कि पाकिस्तान में 5 मिलियन हिन्दू रहते हैं। वह एक बच्ची है, लेकिन एंकर नहीं। उन्हें निमरा की हिंदू टिप्पणी पर “हिंदू की मैया मर गई” कहने पर ताली बजाने की बजाय उन्हें सुधारना चाहिए।”

हालांकि हिंदुओं के भारी विरोध के बाद निमरा अली को माफी मांगनी पड़ गई। निमरा ने आधिकारिक बयान में कहा कि “मुझे खेद है केडी सर, मैं अभिनेत्रियों द्वारा किए गए चरित्र की नकल कर रही थी, आप या किसी को भी हिन्दू समुदाय को चोट नहीं पहुंचाना चाहते थे।”

उधर इंटरव्यू लेने वाले एंकर में से ऐशा यूसुफ ने भी माफी मांगते हुए कहा कि “सेगमेंट स्क्रिप्ट नहीं किया गया था, वह सिर्फ कुछ नाटक से एक संवाद की नकल की। लेकिन अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है तो मैं माफी चाहती हूं। हम हर धर्म और सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करते हैं।”

जबकि दूसरे एंकर ओमेर बाशिर ने भी माफी मांगते हुए कहा कि “हम सभी को हर धर्म का सम्मान करते हैं और मेरे आसपास के लोग जानते हैं कि मैं इस चीज के लिए कितना मुखर हूं। यह अनियोजित था और वह समझने में बहुत तेज थी कि वह क्या कह रही थी और हम उसकी शैली और ऊर्जा पर हंस रहे थे।”


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button