दुराचार

धर्मांतरण व लवजिहाद पर कानून बनाने की तैयारी में योगी सरकार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताई PFI-SIMI की भूमिका

लखनऊ (UP): योगी सरकार ने लव जिहाद व धर्मांतरण के खिलाफ कानून की तैयारी कर ली गई है।

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में अब सरकार ने धर्मांतरण व लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की तैयारियां कर ली है। ऐसा तब हो रहा है जब प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार ऐसे मामले आए और इनमें संगठनात्मक साजिशें भी भांपी गई जिसके बाद ऐसे कई मामलों की जांच के लिए SIT बनाई गई हैं।

उधर इन मुद्दों को लेकर अब योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने भी आधिकारिक मोहर लगा दी है। रजा ने बयान में घटनाओं के पीछे कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों की भूमिका उजागर करते हुए कहा है कि “लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर काफी तेजी से घटनाएं बढ़ी हैं। वेस्टर्न यूपी, कानपुर में इसे लेकर काफी शिकायतें आई हैं। अगर आप काफी पहले की बात करें तो इसमें सिमी और हाल ही में PFI का नाम भी सामने आया है। सिमी हमारे यहां प्रतिबंधित आतंकी संगठन है।”

Minister Mohsin Raza With CM Yogi And PM Modi

जरूरत पड़ी तो कानून:

यूपी मंत्री मोहसिन रजा ने धर्मांतरण व लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि “कहीं न कहीं आप संविधान के आर्टिकल 25 की आड़ लेते हैं। जबरन धर्मांतरण की घटनाओं से साफ ज़ाहिर होता है कि इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है। ज्यादातर पीड़ित हिंदू समाज से आ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और जरुरत पड़ेगी तो इसके लिए कानून भी बनाया जाएगा।”

सीएम के मीडिया सलाहकार ने कहा था:

यूपी मंत्री मोहसिन रजा के बयान से पहले सीएम आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा था कि “हिंदू बेटियों पर शादी के बहाने अत्याचार के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठाएगी योगी सरकार। UP CM श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पहले भी कहा था, किसी भी प्रकार का लव जिहाद उनकी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।”


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button