‘मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, पर झुका नहीं सकती’- कंगना रनौत
मुंबई: अभीनेत्री कंगना रनौत अब अपनी पहचान को लेकर भी सोशल मीडिया पर मुखर हो गई हैं।
आजकल अपने बयानों से चर्चा में बनी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर अपने विरोधियों पर तीखा हमला किया है। आज एक बयान में उन्होंने कहा कि “मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं ! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी।”
आगे उन्होंने कहा कि “मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी। सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद।”
इमारत नहीं राम मंदिर है:
कंगना रनौत ने अपने ऑफिस के विध्वंस को लेकर शिवसेना को घेरते हुए ट्वीट में लिखा कि मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’