25 हज़ार के कुख्यात आरोपी पिंटू पासी को पकड़ने गयी पुलिस को गाँव वालो ने पीटकर उड़ा ली थी दरोगा की पिस्तौल, पुलिस ने गोली मार किया गिरफ्तार
कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में सैनी पुलिस की कार्यवाई में गोली लगने से घायल हुआ दबंग कुख्यात आरोपी पिंटू पासी पर अब विभिन्न धाराओं में मुकदमा चलाया जायेगा।
ज्ञात होकि बीते दिनों सिराथू मंझनपुर नहर पुलिया के पास पिंटू पासी को पकड़ने की कोशिश में हुयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 25 हज़ार का कुख्यात बदमाश पिंटू पासी नरसिंगपुर कछुआ काण्ड में मुख्य आरोपी था।
दरअसल 12 अगस्त को कुख्यात आरोपी पिंटू पासी को एक केस में गिरफ्तार करने कड़ा धाम पुलिस की टीम सैनी पुलिस के कार्यक्षेत्र में पहुंची थी। आरोपी पिंटू पासी को पकड़ने आई पुलिस पर आरोपी के गुर्गो द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया जिसमे दरोगा की पिस्तौल गायब कर दी गयी थी।
जानलेवा हमले में कड़ा धाम थाना पुलिस के दरोगा केआर सिंह व दो सिपाही घायल हो गए थे । पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले की खबर लगते ही एसपी एएसपी सीओ समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच दरोगा व सिपाहियों को रेस्क्यू कर आक्रोशित भीड़ से किसी तरह छुड़ाया था। वहीं आनन फानन में मौके पर खोजबीन कर चोरी की गयी पिस्तौल को भी बरामद किया गया।
हमले का फायदा उठाते हुए पिंटू पासी मौके से फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस ने उसकी तत्काल गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु की थी।
वहीं बीते दिनों ही पुलिस टीम ने जब पिंटू पासी को सिराथू मंझनपुर नहर पुलिया के पास घेरा तो उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में हुए फायर में पिंटू पासी के पैर में गोली जा लगी। आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत अब बेहतर बताई जा रही है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’