FD रिपोर्ट पर कार्यवाई करते हुए ट्विटर ने दिलीप मंडल का अकाउंट अनिश्चितकाल के लिए किया सस्पेंड
नई दिल्ली: ब्राह्मणो व सवर्णो पर आये दिन आग उगलने वाले दलित एक्टिविस्ट दिलीप मंडल का हाल ही में ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बता दे कि लम्बे समय से हमारी रिपोर्ट में दिलीप मंडल के सवर्ण विरोधी ट्वीट्स व उनकी सनकी मानसिकता को प्रकाशित किया जा रहा था जिसपर ट्विटर ने कार्यवाई करते हुए उनका ट्विटर अनिश्चित समय के लिए सस्पेंड कर दिया है।
इससे पहले दिलीप मंडल को कई मुद्दों पर एक्सपोज़ करने के कारण मंडल साहब ने फलाना दिखाना के ट्विटर अकाउंट को ही ब्लॉक कर दिया था।
अपने पिछले ट्वीट में वह अन्य दलित एक्टिविस्ट के साथ मिलकर जातिवाद को बढ़ावा देते हुए समाज में द्वेष पैदा कर अपनी राजनीती चमकाने का प्रयास कर रहे थे जिसे ट्विटर की हेट पालिसी के अंतर्गत पाया गया है।
हालाँकि ट्विटर ने यह साफ़ नहीं किया है कि दिलीप मंडल का ट्वीटर अकाउंट कितने लम्बे समय के लिए बंद किया गया है।
ब्राह्मण विरोधी दिलीप मंडल के सस्पेंड हुए ट्विटर अकाउंट से बिलबिलाये अन्य कथित दलित नेता उनके बचाव में कूद गए है। जिसके बाद भीम आर्मी सहित कई संगठनों ने ट्विटर के इस फैसले का विरोध किया है।
विरोध करने में आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी शामिल रहे जिन्होंने ट्विटर को गलत ठहराते हुए दिलीप मंडल के अकाउंट को रिस्टोर करने की गुजारिस की है।
Dear @TwitterIndia It is beyond comprehension or even imagination as to what is the real intent/logic behind account suspension.While those who harvest hate remain unapologetic,voices which talk of justice and equality is suspended. #RestoreProfDilipMandal
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) July 6, 2020
विरोध करने का कारण भी समझ आता है क्यूंकि आगे ट्विटर अन्य कथित दलित नेताओ के खिलाफ भी कार्यवाई कर सकता है। वहीं अभी तक दिलीप मंडल की इस पुरे प्रकरण पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Donate to Falana DIkhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’