देश विदेश - क्राइम

चंद्रशेखर के खिलाफ हैदराबाद में FIR हुई दर्ज, ट्वीट पढ़के ACP भी हुए हैरान !

हैदराबाद : महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले भीम आर्मी मुखिया रावण पर मामला दर्ज किया गया है।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। महिलाओं को सायबर सुरक्षा के उद्देश्य से फ़लाना दिखाना की खोजी रिपोर्ट के बाद चंद्रशेखर द्वारा महिलाओं को गाली गलौज देने वाले उसके ट्वीट्स वायरल हो गए। जिसमें रावण ने काजल हिंदुस्तानी नामक वीडियो ब्लॉगर को जातिवादी व अश्लील टिप्पणी की थी।

महिलाओं के प्रति रावण के अश्लीलता को देखकर पूरा देश चकित है। वहीं मामला बेहद संगीन देखकर महिलाओं की सायबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दलित संगठन ने FIR दर्ज कराई है।

बता दें कि अग्निवीर नामक दलित संस्था की महिला व दलित एक्टिविस्ट प्रेरणा थिरुवैपति नें हैदराबाद के सायबर ब्रांच में रावण के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी के लिए FIR दर्ज कराया है।

एक्टिविस्ट प्रेरणा नें बताया कि रावण के अश्लील ट्वीट पढ़कर हैदराबाद के ACP बेहद आश्चर्यचकित थे कि कैसे कोई वेरिफाइड ट्विटर इस तरह लिख सकता।

UP पुलिस व महिला आयोग ने रावण पर लिया संज्ञान :

रावण केस में सहारनपुर पुलिस नें भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने लिए सायबर सेल को अकाउंट सौप दिया है।

वहीं महिला पर अभद्र टिप्पणी से राष्ट्रीय महिला आयोग भी दुखी है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपने एक बयान में चंद्रशेखर आजाद रावण पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने ये भी कहा कि रावण महान नायक (क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद) के नाम का अपमान कर रहा है।

वहीं महिला आयोग नें हमारी रिपोर्ट के बाद महिलाओं को सायबर सुरक्षा देने के लिए भीम आर्मी के मुखिया पर बड़ी कार्रवाई करने हेतु UP पुलिस को आज एक खत लिखा है। आयोग ने रावण द्वारा महिलाओं पर किए गए निंदनीय ट्वीट्स का संज्ञान लिया है। चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने UP पुलिस के DGP को लिखा है कि “आज़ाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए महिलाओं के खिलाफ सायबर अपराध को रोका जाए।”


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’



Why Shivendra Tiwari is writing this piece?
Shivendra Tiwari is a student of journalism at the University of Delhi. Shivendra comes from a very remote village of Riwa situated in Madhya Pradesh. Shivendra’s knowledge about regional and rural politics defines his excellence over the subject. Apart from FD, he writes for ‘Academics 4 Namo’ and ‘Academics for Nation’ to express the clear picture of right-wing in the rural areas. Moreover, Tiwari Ji is from a science background and had scored more than 95% in his intermediate exams!

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button