देश विदेश - क्राइम

रामनवमी के ख़िलाफ़ फेक न्यूज फैलाने वाले The Wire पे योगी सरकार नें दर्ज कराई FIR !

अयोध्या (UP) : ऑनलाइन न्यूज पोर्टल द वायर के खिलाफ 2020 योगी आदित्यनाथ व रामनवमी के बारे में फर्जी खबरें फैलाने पर FIR दर्ज की गई है।

फेक न्यूज जैसे इस अपराध के लिए द वायर के संस्थापक-संपादक सिद्धार्थ वरदराजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। केस IPC की धारा 188 व 505(2) के तहत फैजाबाद स्थित कोतवाली नगर थाने में दर्ज कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की चेतावनी के बावजूद, वरदराजन ने न तो गलत लेख को हटाया और न ही इसके लिए माफी मांगी। इसलिए, प्राथमिकी दर्ज की गई है और पहले की तरह कार्रवाई की गई है। “अगर आप भी योगी सरकार के बारे में सोच रहे हैं तो कृपया अपने दिमाग से ऐसी सोच को हटा दें।”

दरअसल द वायर नें खबर लिखी थी कि “योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रामनवमी हमेशा की तरह चलेगी 25 मार्च से 2 अप्रैल के बीच। और राम भगवान कोरोना वायरस से भक्तों की मदद करेंगे।”

हालांकि योगी आदित्यनाथ नें हफ्तों पहले ABP के कार्यक्रम में पत्रकार सुमित अवस्थी के इसी सवाल पर कहा था कि ऐसा कोई प्लान नहीं है दोबारा 25 मार्च को मीटिंग में एक बार फिर मुआयना किया जाएगा।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button