राजस्थानी रण

ग़रीब परिवार की थी बेटी, 1 रुपए में बिन दहेज़ व्याह लाया राजस्थान का युवा अध्यापक !

सवाई माधोपुर (Raj) : युवा अध्यापक नें गरीब परिवार की लड़की से ₹1 में शादी कर समाज में मिसाल कायम किया है।

राजस्थान से दहेज मुक्ति को लेकर सकारात्मक सोच उजागर करने वाली खबर आई है।

सवाई माधोपुर क्षेत्र अंतर्गत मलारना चौड़ के रहने वाले एक अध्यापक नें सिर्फ़ शादी में शगुन के 1 रुपए लेकर व्याह रचाया है।

सवाई माधोपुर रहवासी पेशे से अध्यापक विनोद मीणा नें दहेज मुक्त शादी की है वो भी गरीब घर की बेरोजगार लड़की से 1 रुपये में।

Vinod Meena, Sawaimadho, Rajasthan

इस मुहिम को लेकर लोगों ने अध्यापक विनोद मीणा की काफ़ी तारीफें की है। इसके बाद उनके ही समाज के लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी तस्वीरों को साझा किया।

मीणा समाज से ही आने वाले पिंटू नें इस मुहिम पर कहा है कि “देख लो रे दिखावटी लोगो इसे कहते हैं दहेज मुक्त शादी, यदि ये किसी नेता या अधिकारी का भाई या बेटा होता तो खबर अखबारों की हेड लाइन बन जाती और फिर राजनैतिक भाषणों में वोट लेने के काम आती।”

आगे पिंटू नें कहा कि “नौकरी वाली से तो कोई भी शादी कर ले, 1 रुपये में शादी करके दिखाए कोई ।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button