दिल्ली चुनाव में उतरे 51% ‘आप’ प्रत्याशियों पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले- ADR रिपोर्ट
नईदिल्ली : रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP, जो सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसके 36 (51%) प्रत्याशियों पर गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये रिपोर्ट ADR नामक स्वतंत्र संस्था नें जारी किया है। ये संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के नाम से जानी जाती है जो देश में चुनाव सुधार के लिए काम करती है और चुनाव के अवसर पर उम्मीदवारों के अपराध, संपत्ति जैसे आँकड़ों को दिखाती है।
हालांकि आप उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों के बाद BJP दूसरे स्थान पर है, जिसमें 17 प्रत्याशियों को विभिन्न अपराधों के आरोपों का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में BJP 2 सीट JDU व 1 सीट LJP के लिए छोड़कर पार्टी बाकी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
आपराधिक मामलों में दिल्ली कांग्रेस का बाकी के मुकाबले अच्छा रिकॉर्ड है। क्योंकि उसके केवल 10 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पार्टी 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 672 उम्मीदवारों में से, 20% (133 प्रतियोगियों) ने अपने हलफनामों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2015 के दिल्ली चुनावों में, 114 (17%) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।
ADR द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार, 104 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक अपराध हैं और 32 महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल हैं। चार अपराधियों को हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) से संबंधित एक मामले का सामना करना पड़ रहा है और 20 को पहले ही विभिन्न अपराधों के लिए दोषी ठहराया जा चुका है।
इसके अलावा ADR के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग 36% (243) उम्मीदवार करोड़पति हैं और प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 4. 34 करोड़ रुपये है, जो पिछले चुनावों में 3.32 करोड़ रुपये थी।