IIT बॉम्बे के छात्रों नें निकाला 1 हजार फीट लंबा तिरंगा मार्च, लगाए वन्देमातरम के नारे !
मुंबई : हजारों छात्रों नें IIT बॉम्बे में प्रोफेसरों के साथ तिरंगा मार्च निकाला है जिसमें राष्ट्रभक्ति नारे भी लगाए गए।
71 वें गणतंत्र दिवस पर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT बॉम्बे के छात्रों, प्रोफेसरों और अन्य कर्मचारियों ने संस्थान के परिसर में ‘तिरंगा मार्च’ का आयोजन किया। एक हजार फीट लंबे तिरंगे के साथ 1,500 से अधिक छात्रों, प्रोफेसरों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने मार्च में भाग लिया। जिनमें से एक छात्र ने भाग लिया उसने कहा मार्च का विषय ‘राष्ट्र निर्माण के लिए आईआईटी बॉम्बे’ था।
आपको बता दें कि बड़ी संख्या में छात्रों सहित निवासियों ने भारत माता का जयकारा लगाया, साथ में वंदे मातरम के व अन्य देशभक्ति नारे लगाए। IIT बॉम्बे के प्रोफेसर आशीष पांडे ने इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी पर कृतज्ञता व्यक्त की, जो अपने देश के लिए राष्ट्रप्रेम सड़कों पर उतरकर दिखाया।
आपको बता दें कि ये गणतंत्र दिवस के मौके पर ये मार्च 1000 फीट राष्ट्रध्वज तिरंगा के साथ निकाला गया था जिसका समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Mumbai: Students of the Indian Institute of Technology (IIT) Bombay took out a tricolour march in the campus yesterday. #RepublicDay (25.01.20)
(ANI) pic.twitter.com/rAVQvvmnxf
— OTV (@otvnews) January 26, 2020