पाक में सिख न्यूज एंकर के भाई को भूना, हत्यारे ने फ़ोन कर दी मृतक परिजनों को सूचना
पेशावर: गुरु ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हमले के 2 दिन बाद ही पाकिस्तान से एक और स्तब्ध करने वाली खबर आई है।
पाक के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में 25 साल के युवा सिख एंकर के भाई की पाकिस्तान में गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई जिसके बाद पूरे भारत में पाक स्थित अल्पसंख्यकों के ऊपर बढ़ रहे हमलो पर गुस्सा देखने को मिल रहा है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार मृत युवक का नाम रविंद्र सिंह बताया जा रहा है जिनके भाई ‘पब्लिक न्यूज़’ में बतौर एंकर कार्य कर रहे थे। मृत युवक के भाई हरमीत सिंह के अनुसार उनका भाई बेहद ही खुशहाल व्यक्ति था व सभी से मिल जुलकर रहता था।
हरमीत सिंह ने बताया कि कुछ ही दिन बाद उनके भाई की शादी होने वाली थी जिसकी शॉपिंग करके हरमीत हाल ही में मलेसिया से वापस आये थे.
वही मृत युवक के घरवालों के अनुसार जिस व्यक्ति ने रविंद्र की हत्या की थी उसने ही उन्हें इस बात की सूचना फ़ोन करके दी।
मामला सामने आने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से तुरंत इस मामले पर कार्यवाई करने की मांग की है वही पंजाब के सीएम कप्तान अमरिंदर सिंह ने भी इस घटना पर दुःख जताते हुए इमरान खान से तुरंत कार्यवाई की मांग करी है।
Shocked & anguished over killing of Sikh youth Ravinder Singh in #Pakistan, coming on heels of #NankanaSahibAttack. @ImranKhanPTI govt must ensure thorough investigation & strict punishment for the culprits. This is the time to act on what you preach.https://t.co/80hTQMTXm2
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 5, 2020
आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस घटना पर पाक को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इससे मालूम पड़ता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की क्या हालत है !
A day after mob attacked our holy shrine #GurdwaraNankanaSahib, this brutal murder of Sikh youth in Peshawar shows the extent of persecution minorities face in Pak. I urge PM @narendramodi ji to imm take up the issue with @ImranKhanPTI & ensure the safety of Sikh brethren there. pic.twitter.com/Dj6c3Mplup
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) January 5, 2020
वही मामला सामने आने के बाद रविंद्र सिंह के भाई का वीडियो सामने आया जिसमे उन्होंने पाक सरकार पर सवाल उठाये हैं।