जर्मनी के छात्र के बाद नॉर्वे की महिला को CAA प्रदर्शन में हिस्सा लेने के कारण देश छोड़ने का आदेश
फॉरनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के मुताबिक युवती के वीसा नॉर्म्स में कुछ गड़बड़िया पाई गई है इसलिए उसे अपने देश वापस जाने को कहा गया है।
नई दिल्ली: सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन करने पर नॉर्वे की एक महिला को देश छोड़ने को कहा गया है। आपको बता दे कि इससे पहले जर्मनी के एक छात्र जैकोब लिंडेनटल को भी CAA के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद अपने देश वापस जाने को कहा गया था।
दरअसल जैकोब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ड्रेसडेन जर्मनी में पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र है। वह एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत IIT मद्रास में पढ़ने आये थे जहा उन्होंने CAA के विरोध में प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।
वही दूसरी और आज नॉर्वे की युवती को भी देश छोड़ कर जाने को कहा गया है। खबर है कि इस युवती ने कोच्ची में हुए सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के विरोध में हुए बड़े प्रदर्शन में खुल के हिस्सा लिया था जिसके बाद उसे फॉरनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने देश छोड़ने का आदेश जारी किया है। इस युवती का नाम जॉनने -मेत्ते जोहांसन बताया जा रहा
प्रदर्शन में शामिल होने के बाद युवती ने फेसबुक पर साझा की थी तस्वीरें
Norwegian woman who reportedly took part in anti-CAA protest in Kochi says immigration authorities ask her to leave India
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2019
वही फॉरनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के मुताबिक युवती के वीसा नॉर्म्स में कुछ गड़बड़िया पाई गई है इसलिए उसे अपने देश वापस जाने को कहा गया है। ऑफिस के अनुसार इसमें CAA का कुछ लेना देना नहीं है।