एससी एसटी एक्ट में 6 साल के बच्चे पर दर्ज हुआ मुकदमा, आनन फानन में पिता के साथ SP कार्यालय पंहुचा
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एससी एसटी एक्ट का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक 6 वर्ष के बच्चे को एससी एसटी एक्ट में फसा दिया गया। घटना जलालगढ़ थाना के बेगमपुर गांव की है जहां बच्चे के पिता का किसी बात पर एक व्यक्ति से विवाद हो गया था जिसमे तीन बच्चो को एससी एसटी एक्ट में नामजद कर दिया गया।
इंसाफ की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे 6 वर्षीय सलमान ने पूरी आपबीती पत्रकारों को बताई। सलमान ने बताया कि उसके पिता का गाँव के ही कुछ लोगो के साथ विवाद हो गया था जिसमे उसके पिता के साथ लोगो ने मारपीट भी करी थी। जिसमे मुकदमा दायर कर उसका नाम भी लिखवा दिया गया था।
आगे पत्रकारों को उसके पिता एजाज आलम ने बताया कि उनका गाँव के ही जगदीश मालाकार से कई वर्षो से भूमि विवाद चल रहा था।
इसी क्रम में जगदीश ने अपने मजदुर को पैसे देकर उनपर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा कायम करा दिया। मजदुर वीरेंद्र ऋषि ने एजाज आलम पर एससी-एसटी थाने में मारपीट और गाली-गलौज का आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।
मुक़दमे में ऋषि ने उनके 6 साल, 12 साल औऱ 16 साल के तीन बच्चों को भी फसा दिया है जिसके बाद आनन फानन में वह भाग कर एसपी कार्यालय पहुंचे है।
वही बच्चे ने बताया कि उसे पुलिस से डर लगता है इसलिए एसपी अंकल के यहाँ आया हु।
एजाज आलम की शिकायत को एसपी ने सुनते हुए जाँच कर कार्यवाई का भरोसा दिया है। साथ ही सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय ने कहा कि कानून के अनुसार सात साल से कम उम्र के बच्चे पर केस नहीं हो सकता।
सात साल से 12 साल के बीच के बच्चे का मेच्योरिटी देखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के केस की उन्हें जानकारी नहीं है। अगर ऐसा होगा तो इसकी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
एससी एसटी एक्ट काला कानून है।