देश विदेश - क्राइम

मुजफ्फरपुर: 50-60 गुंडों ने ब्राह्मण परिवार पर धावा बोल की तोड़फोड़-फेंका पेट्रोल बम , कमरे में बंद होकर की बहु-बेटियों की रक्षा

मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार का नाम लेते ही यहाँ पूर्व में हुई आपराधिक घटनाओं और जातीय हिंसा की तस्वीरें दिमाग में सबसे पहले सामने आ जाती है। 90 के दशक में यहाँ हुई आपराधिक घटनाओं ने बिहार की ऐसी छवि बना दी कि जिसे भुलाना मुश्किल नज़र आता है। विगत लगभग 14 सालों से बिहार में नितीश कुमार उर्फ़ ‘सुशासन बाबू’ की सरकार है। सुशासन बाबू इसलिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि नितीश के राज में कानून का शासन चलता है। किन्तु 27 जून की सुबह मुजफ्फरपुर में घटी एक घटना ने सुशासन बाबू के कानून के राज वाले दावों की पोल खोल दी है।

मुजफ्फरपुर शहर में अहियापुर थानांतर्गत धर्मकांटा के निकट स्थित मोहल्ले में कौशल किशोर चौधरी के घर पर 27 जून की सुबह 9 बजे उन्मादी भीड़ ने हमला कर दिया। लगभग 50-60 की संख्या में लोगों ने इनके घर को चारों तरफ से घेरकर धावा बोल दिया। घर का दरवाज़ा, खिड़की, बॉउंड्री वॉल, गौशाला सब कुछ तहस नहस कर दिया। यहाँ तक कि गाय, घोड़े और कुत्ते को भी बुरी तरह से पीटा गया।

घर में की गई भारी तोड़ फोड़

उन्मादी भीड़ के तांडव से खुद को बचाने के लिए कौशल किशोर ने लोहे के दरवाजे लगे हुए कमरे में अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ ख़ुद को अंदर से बंद कर अपनी जान बचाई। कमरे के अंदर से मात्र 1 किमी दूर स्थित थाने पर फोन लगाते रहे किन्तु पुलिस को आने में 3 घंटे लग गए। इतना ही नहीं कौशल किशोर का आरोप है कि उन्मादी भीड़ घर में रखे सारे ज़ेवरात, पैसे और कपड़े भी लूट ले गयी।

कौशल किशोर के घर पर यह तांडव सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक क़रीब 03 घंटों तक चलता रहता है। मोहल्ले के लोग इतना भयाक्रांत थे कि कोई भी उन उपद्रवियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। एक दो लोग उस घटना का वीडियो बनाना चाहे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। प्रशासन के पहुँचने तक यह तांडव चलता रहा।

आरोप है कि मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित अहियापुर थाना को घटना की जानकारी के बाद घटना स्थल पर पहुँचने में 3 घंटे का समय लग गया।

पुलिस ने घटना के एक नामज़द आरोपी को गिरफ्तार किया था किन्तु उसे अगले सुबह रिहा भी कर दिया गया। रिहाई के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ा और अगले ही शाम 28 जून 2021 की रात में कौशल किशोर के घर में पुनः पेट्रोल बम फेंका गया।

घटना का कारण पूछने पर कौशल किशोर ने बताया कि, आरोपी उन्हें प्रताड़ित कर गाँव से भगाना चाहते है तथा उनके घर पर कब्ज़ा करना चाहते है। उन्होंने बताया कि उनका पड़ोसी धन, बल और जाति से मज़बूत है, प्रॉपर्टी डीलर है जो इन्हें इनके मकान से भगाने की नीयत से थाना प्रभारी से साँठ-गाँठ कर पड़ोस के दलित टोले से 500 रुपया प्रति व्यक्ति के अलावा शराब का लालच देकर लोगों की भीड़ बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया।

कौशल किशोर ने आरोप लगाया है कि, घटना के मुख्य आरोपी राजेश राय, एवं कमलेश राय ने उन्हें 2 साल पूर्व पूरे परिवार को खत्म करने और घर पर कब्ज़ा करने की धमकी दी थी। थाने में उनकी एफआईआर भी नहीं लिखी जा रही थी। राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने इस पूरी घटना पर प्रशासन की ही मंशा पर सवाल उठाये हैं। नामजद आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद तुरंत छोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि इससे अपराधियों के हौसले और बुलंद हुए है। उन्होंने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

27 जून को हुए हमले और लूटपाट की घटना के बाद 28 जून को पीड़ित के घर में पेट्रोल बेम फेंका गया। घटना के आरोपी खुलेआम घूम रहे है। जिससे पीड़ित परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है।


Neo Politico(Falana Dikhana) is a media group that works on crowdfunding. Our expansion and survival are heavily dependent on our readers’ support. It also helps us to free our journalism from commercial and political influence.

UPI: NeoPoliticoEditor@okicici

Gpay/Paytm: 8800454121

Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button