बिहार: 72 वर्षीय बुजुर्ग पर पांच बार लगा दिया SC/ST एक्ट
यह पहला मामला आया है जिसमे परिवार के पांचो सदस्यों पर पांच बार एससी एसटी एक्ट दर्ज हुआ हो।
सोनपुर(बिहार): बिहार के सोनपुर में रहने वाले एक परिवार के सदस्यों पर उनके पडोसी ने पांच बार एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कर दिया।
सोनपुर में रहने वाले 72 वर्षीय श्री राजेश्वर प्रसाद सिन्हा पिछले लगभग 14 सालो से सोनपुर में अपना घर बना कर अपने परिवार के साथ रहते है।
वही उनके पडोसी सुरेंद्र चौधरी के साथ उनका आये दिन घर की जमीन को लेकर विवाद होता आया है। आरोप है की सुरेंद्र चौधरी राजेश्वर सिन्हा की जमीन हथियाना चाहते है जिसके कारण दोनों परिवारों में काफी मारपीट भी देखने को मिली है।
परन्तु एससी एसटी एक्ट का इस्तेमाल करते हुए राजेश्वर चौधरी ने 72 वर्षीय राजेश्वर प्रसाद उनकी 60 वर्षीय पत्नी रामवती सिन्हा उनके पुत्र शैलेश सिन्हा, अमित व उनकी छोटी पुत्रवधु के खिलाफ पांच बार मुकदमा दर्ज करवा चुके है।
ज्ञात होकि थक हार कर यह परिवार दिल्ली में जाति के खिलाफ लड़ने वाली संस्था युथ फॉर इक्वलिटी के पास पंहुचा जो इनका मुकदमा मुफ्त में लड़ने के लिए तैयार है।
संस्था के लीगल सेल के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या में एससी एसटी के पांचो केस फर्जी ज्ञात होते है जिसके बाद एक बार फिर यह बात सर उठाती है की कब तक हम इसके बेजा इस्तेमाल होता देख सकते है।
आपको बता दे कि यह पहला मामला आया है जिसमे परिवार के पांचो सदस्यों पर पांच बार एससी एसटी एक्ट दर्ज हुआ हो।
परिवार के बड़े बेटे ने हमें बातचीत में बताया कि “पुलिस हमेशा उनके झूठे एससी एसटी एक्ट को मिलीभगत से सत्य प्रमाणित कर देती है वही हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है परन्तु अभी तक कुछ भी निकल कर सामने नहीं आ सका है”।
साथ ही शैलेश सिन्हा ने आरोप लगाया कि पडोसी चौधरी उनकी जमीन हथियाना चाहता है जिसका विरोध करने पर उनके परिवार को मारा पीटा जाता है व उल्टा फर्जी एक्ट लगाकर जेल में डाल दिया जाता है।