गोवा: CAA पे मोदी सरकार के समर्थन में मुस्लिम नेता का कांग्रेस से इस्तीफा, 3 अन्य नें भी छोड़ी पार्टी !
कांग्रेस के लिए CAA लगातार पार्टी के अंदर पेंच फंसा रहा है। अब रिपोर्ट के मुताबिक गोवा के चार कांग्रेस नेताओं ने CAA व NRC के समर्थन में गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कहा कि इसका स्वागत किया जाना चाहिए।
जैसा कि कांग्रेस लगातार कानून को मुस्लिम विरोधी कहके विरोध करती आ रही थी वहीं गोवा में इसका उल्टा हुआ है। जहां पार्टी के मुस्लिम नेता नें 3 अन्य नेताओं के साथ CAA पर मोदी सरकार का समर्थन करते हुए इस्तीफा दे दिया।
इस्तीफ़ा देने वालों में पणजी कांग्रेस ब्लॉक समिति के अध्यक्ष प्रसाद अमोनकर, उत्तरी गोवा अल्पसंख्यक सेल के प्रमुख जावेद शेख, ब्लॉक समिति के सचिव दिनेश कुबल और युवा नेता शिवराज सरकार शामिल हैं।
4 Goa Congress leaders resign from party to protest against its stand on amended Citizenship Act & NRC
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2020
इन्होंने पार्टी छोड़ने के बाद चारों नेताओं नें एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेता CAA के ग़लत तरीके से विरोध से नाख़ुश हैं और आने वाले समय में और नेता पार्टी छोड़ सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेताओं नें कहा हम सरकार के साथ हैं और स्थानीय भाजपा विधायक के भी पक्ष में खड़े हैं जो लगातार लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।
अमोनकर ने कांग्रेस पर संसद द्वारा पारित संशोधित कानून के बारे में कहा “जनता, विशेष रूप से अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने” की कोशिश करने का आरोप लगाया।
Ahead of the mega rally in support of CAA, scheduled on Friday in Panaji, three former congressmen joined BJP today in support of the Citizenship Amendment Act. #IndiaSupportsCAA #GoaSupportsCAA pic.twitter.com/XgfD73BfvU
— BJP Goa (@BJP4Goa) January 2, 2020
जिसमें दिनेश कुबल, शिवराज सरकार और प्रसाद अमोनकर स्थानीय BJP नेताओं, बाबूश मंसारत और सिद्धार्थ कुनकोलिंकर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।”
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]