दलित समाज ने किया भीम आर्मी से जुड़े 25 युवाओं का बहिष्कार, बाल कटाने से लेकर उठने-बैठने पर रोक
छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भीम आर्मी से जुड़े 25 युवाओं को उन्ही के दलित समाज से बेदखल कर दिया गया है। जिसके बाद से युवाओं को गाँव के सभी कार्यो से बहिष्कृत कर दिया है। घटना जिले के भिंयाताल गाँव की है जहां अहिरवार समाज के 25 युवा निमंत्रण पर एक वाल्मीकि के यहाँ भोज पर गए थे। जिसकी सुचना लगने पर अहिरवार समाज के लोगो ने उन सभी लोगो को अपने समाज से बेदखल कर गांव में किसी के साथ उठने-बैठने एवं मंदिर जाने तक पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।
बात करने पर हमें गाँव के ही जीतेन्द्र भारती ने बताया कि सभी 25 लोग भीम आर्मी से जुड़े है। गाँव में अहिरवार समाज के लोग वाल्मीकि समाज के यहाँ उठना बैठना नहीं करते है। समाज के लोग उन्हें हीन भावना से देखते है। जिसको लेकर यह 25 युवा 28 जनवरी को मिले एक निमंत्रण में वाल्मीकि परिवार के यहाँ खाना खाने चले गए। जिसके बाद अहिरवार समाज के लोगो का कहना है कि निमंत्रण खाने वाले सभी लोग अब वाल्मीकि हो गए हैं। इसलिए जब तक वे अपना मुंडन, गंगा स्नान और अर्थ दंड नहीं देंगे, तब तक उनका बहिष्कार जारी रहेगा।
समाज की ओर से हुई पंचायत, नाई को बाल कटाने से लेकर आटा पिसाने तक को किया गया मना
अहिरवार समाज के लोगो की ओर से पंचायत कर सभी युवाओं के बाल कटाने तक पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद 5 फरवरी को बाल कटाने गए युवाओं के बाल काटने से नाई ने मना कर दिया जोकि इस घटना से पहले उनके बाल काटते थे। साथ ही युवाओं को आटा पिसाने तक पर रोक लगा दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया भीम आर्मी से जुड़े होने के कारण फैलाते थे हिन्दू धर्म के बारे में द्वेष, जिस कारण मिली सजा
वहीं दूसरी ओर कई ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि युवा हिन्दू धर्म के बारे में दुष्प्रचार करते थे। जिस कारण उन्हें गंगा स्नान, कन्या खिलाने, मंदिर में दान देने जैसी चीजे करने को कहा गया है। जिससे सभी युवाओं को परेशानी है। इसी कारण उनके खिलाफ यह आदेश पारित किया गया है।
खैर अपने ही समाज से बहिष्कार झेल रहे युवाओं ने पुलिस से गुहार लगाकर मदद मांगी है। जिसकी जांच कर उचित कार्यवाई का भरोसा दिया गया है।
#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर