अंतरराष्ट्रीय संबंध

श्रीनगर: कोरोना नियम तोड़ किया फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन, 20 गिरफ्तार, अराजक तत्वों को दी गई चेतावनी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन कर फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इजरायल व फिलीस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच भारत में भी कई लोग फलीस्तीन तो कई लोग इजरायल का समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भी प्रदर्शन आयोजित किए गए थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

श्रीनगर पुलिस ने बताया कि उसने डीएम एक्ट की धारा 51 के तहत कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलिस्तीन मुद्दे पर शुक्रवार को श्रीनगर में दो विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान की गई वीडियोग्राफी के आधार पर इनकी पहचान की गई। 

Palestine (Rep. Pic)

बता दें कि इसके पहले ही कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस उन तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है जो कश्मीर घाटी में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए फिलिस्तीन की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा हम एक कुशल बल हैं और जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनशील हैं। लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस की भी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने की कानूनी जिम्मेदारी है। कश्मीर की सड़कों पर हिंसा, अराजकता और अव्यवस्था को भड़काने के लिए जनता के गुस्से को अविवेकपूर्ण तोड़ने की अनुमति नहीं देगा। 

अंत में उन्होंने कहा राय व्यक्त करना एक स्वतंत्रता है लेकिन उन्माद को भड़काना और सड़कों पर हिंसा भड़काना गैरकानूनी है। सभी गैर-जिम्मेदार सोशल मीडिया टिप्पणियां, जिसके परिणामस्वरूप वास्तविक हिंसा होती है और कोविड प्रोटोकॉल सहित कानून का उल्लंघन होता है, कानूनी कार्रवाई को झेलना पड़ेगा। 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button