स्पेशल

हरिद्वार: पतंजलि ने लोगों को दी मुफ्त कोरोनिल किट, कोविड केंद्र का भी कर रहा संचालन

हरिद्वार: देश की इस अप्रत्याशित कोरोना महामारी में कई संस्थाएं व संगठन मदद के लिए सामने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में हमेशा की तरह देश की हर विपदा में पतंजलि भी देशवासियों के साथ खड़ा है। पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कोरोना की इस भीषण महामारी के समय में जहां बाबा रामदेव जी के निर्देशन में हमारे लाखों कार्यकर्ता अपने स्तर पर सम्पूर्ण राष्ट्र में सेवा प्रदान कर रहे हैं। वहीं हरिद्वार में पतंजलि संस्थान अपने चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ द्वारा उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर कोविड केयर केंद्र का संचालन कर रहा है।

बालकृष्ण के मुताबिक कल पतंजलि ने लाखों रुपए की कोरोनिल किट हरिद्वार के जरूरतमंद होम क्वारन्टीन लोगों को निःशुल्क वितरण हेतु प्रशासन को सौंपी। इस अवसर पर DM रविशंकर, CDO गौरव, ओमप्रकाश जमदग्नि जी उपस्थित थे।

उन्होंने ये भी बताया कि यह कार्य हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की भावना व योगऋषि बाबा रामदेव की प्रेरणा से साकार हुआ। 

वहीं इस मदद की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पतंजलि योगपीठ आपदा एवं संकट की घड़ी में हर समय देशवासियों की सहायता के लिए तत्पर रहा है। कोरोना संकट के इस समय भी मैंने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से हरिद्वार लोकसभा में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों हेतु ‘दिव्य स्वासरी कोरोनिल किट’ उपलब्ध करवाने हेतु अनुरोध किया था।

निशंक ने कहा पतंजलि योगपीठ से आचार्य बालकृष्ण ने यह निःशुल्क कोरोनिल किट हरिद्वार वासियों के लिए उपलब्ध करवा दी हैं। मानवता की सेवा में अपने सराहनीय प्रयासों के साथ आगे आने के लिए पतंजलि योगपीठ का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।  

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button