बड़ी खबर: महाराष्ट्र में बड़ा IED हमला, 16 जवान शहीद
इस वक़्त जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चालू है जिसमे कई नक्सलियों के ढेर होने कि खबरे आ रही है।
गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में हुए एक IED बम धमाके में पुलिस के कम से कम 16 जवानो के शहीद होने की खबरे आ रही है।
नक्सलियों ने रोड पर जा रही पुलिस की गाडी को जोरदार बम धमाके से उड़ा दिया जिसकी पुष्टि सरकार की तरफ से कर दी गयी है।
16 security personnel killed as Naxals trigger IED blast in Maharashtra’s Gadchiroli
Read @ANI Story | https://t.co/EqltbpqFE2 pic.twitter.com/0Q0rLE4wCd
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2019
सूत्रों के अनुसार पुलिस उस इलाके में जा रही थे जहा नक्सलियों ने 20 से 30 वाहनों में आग लगा दी थी।
वही घटना पर प्रधानमंत्री ने गहरा शोक प्रकट किया है उन्होंने ट्वीट कर कहा है की “मेरी सवेदनाये शहीदों के परिवार वालो के साथ है”।
Strongly condemn the despicable attack on our security personnel in Gadchiroli, Maharashtra. I salute all the brave personnel. Their sacrifices will never be forgotten. My thoughts & solidarity are with the bereaved families. The perpetrators of such violence will not be spared.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2019
महाराष्ट्र के DGP सुबोध जैसवाल ने कहा कि उनकी टीम नक्सलियों को मुँह तोड़ जवाब देगी और यह भी ध्यान रखा जायेगा कि आगे कोई और जान माल का नुक्सान न हो।
Subodh Jaiswal, DGP Maharashtra: We are prepared to give a befitting reply to this attack (Gadchiroli Naxal attack); Operations are going on in the area to ensure that no further casualties take place. pic.twitter.com/wZeKfEzAh2
— ANI (@ANI) May 1, 2019
आपको बता दे कि इस वक़्त जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चालू है जिसमे कई नक्सलियों के ढेर होने कि खबरे आ रही है।