योगी सरकार ने फ़िल्म नीति 2018 व फिल्मसिटी घोषित की, बनेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
लखनऊ: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिंटी को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिसंबर (कल) को मुंबई के दौरे पर जा रहे हैं।
उधर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘फिल्म नीति-2018’ लागू की है साथ ही एक फिल्म सिटी की घोषणा भी की गई है जिसमें वर्ल्ड क्लास सिविक व पब्लिक एमेनिटीज की स्थापना प्रस्तावित है, जिसे सर्वोत्कृष्ट डेडिकेटेड इन्फोटेनमेण्ट जोन के रूप में विकसित किया जा सके।
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री मुंबई में कारोबारियों और फिल्म जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियों के साथ मुलाकात करेंगें। उम्मीद है कि इस मुलाकात में फिल्म सिंटी के लिए कई बड़ी नामचीन हस्तियां निवेश के लिए हामी भरेंगी। यमुना सिंटी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में निविशकों का रुझान बढ़ा है।
मुख्यमंत्री देश के बड़े कारोबारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें प्राधिकरण अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। यमुना प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस बैठक में कारोबारी उनके यहां आने के लिए हामी भरेंगे। मुंबई दौरे के दौरान यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने जा रही फिल्म सिंटी को लेकर चर्चा होगी।
यह फिल्म सिंटी एक हजार एकड़ में बसेगी। मुख्यमंत्री फिल्म जगत के लोगों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में फिल्म सिंटी को लेकर कई घोषणाएं हो सकती हैं। साथ ही यहां पर फिल्म जगत से जुड़े कई दिग्गज यहां आने के लिए हामी भर सकते हैं। मुख्यमंत्री इससे पहले कई बड़े फिल्मकारों के साथ लखनऊ में बैठक कर चुके हैं। वहीं, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर जेवर का दौरा कर चुके हैं।
पिछले दिनों फिल्म जगत की हस्तियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नाम लिए बिना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया था। उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बातें बनाने से कुछ नहीं होता है। अगर किसी में हिम्मत है तो बॉलीवुड को मुंबई से ले जाकर दिखाएं।
उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि देश में कारोबार करने का सबको हक है। देश के किसी भी हिस्से में कोई भी कारोबारी अपना व्यापार कर सकता है। हर राज्य को अपने यहां निवेश आकर्षित करने का अधिकार है।