सरकारी नौकरियों की हालत: SSC CGL नोटिफिकेशन आये 850 दिन हो गए पर नहीं आया रिजल्ट, बेरोजगार युवा 1 सितम्बर को करेंगे आंदोलन
नई दिल्ली: ग्रेजुएट स्तर के बाद लिए जाने सरकारी नौकरियों के एग्जाम को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े पर आज बड़े बड़े शिक्षकों का गुस्सा सरकार पर फुट पड़ा है। सरकारी नौकरियों की खस्ता हाल हो रही स्थिति के अलावा कई एग्जाम के 3 – 3 साल से रिजल्ट ही अटके पड़े है जिसको लेकर अभियर्थियों ने एक कैंपेन चलाने की ठान ली है।
आपको बता दें 2017 में हुए SSC CGL के एग्जाम का रिजल्ट पुरे तीन साल बाद आया था। वहीं 2017 के ही इसी एग्जाम के कई विद्यार्थियों का रिजल्ट केस के चलते वेटिंग लिस्ट में अटका पड़ा है। परीक्षा में हुई नक़ल की CBI जाँच को हजम कर सब कुछ साफ़ बता दिया गया। वर्ष 2017 में हुए SSC की परीक्षा में नक़ल का मुद्दा उठाने वाले गणित विषय के दिग्गज शिक्षक अभिनय शर्मा ने एक यूट्यूब वीडियो जारी कर इसपर अपनी भड़ास निकाली है। अभिनय शर्मा के मुताबिक आज कोई भी सरकारी नौकरियों के रिजल्ट टाइम पर नहीं आ रहे है। उन्होंने कहा कि आप किसी भी एग्जाम को उठा कर देख लीजिये सबमे तीन से चार साल लग जाते है। क्या ऐसे आप युवाओं का उद्धार करेंगे।
वहीं रिजल्ट आने तक युवा ओवर ऐज की समस्या से झुझता है जिससे उसका भविष्य अंधकार से घिर जाता है। ऐसा ही मामले में हमने दो रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमे उत्तर प्रदेश में पुरे 4 साल बाद यूपी पुलिस की भर्ती आ रही है जिसमे कई युवा बिना एग्जाम दिए ही ओवर ऐज हो गए है। लेकिन शुशांत सिंह राजपूत केस के आगे कोई इस पर सवाल उठाने को तैयार नहीं दिख रहा है।
850 दिन हो गए नोटिफिकेशन आये पर अब तक नहीं आया रिजल्ट
सोच कर देखिये अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो और 850 दिन तक उस एग्जाम का रिजल्ट ही न आये तो आपके ऊपर क्या गुजरेगी। यही हाल इस समय SSC CGL का है जहां एग्जाम होने के 1000 दिन तक रिजल्ट का कोई अता पता नहीं रहता है। वहीं सरकार भी इस पर टस से मस होने को तैयार नहीं है। दिन भर सोशल मीडिया पर अनाप सनाप चीजे ट्रेंड कराने वाले लोग देश के असल मुद्दों को नहीं उठा पा रहे है।
RRB का नोटिफिकेशन आये हो गए 500 से अधिक दिन नहीं हुआ पेपर
रेलवे ने विभिन्न 35000 से अधिक पदों के लिए फरवरी माह 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया थी। जिसमें 2 करोड़ से अधिक लोगो ने फॉर्म भरा लेकिन अभी तक रेलवे एग्जाम को कराने के लिए कोई एजेंसी तक नहीं ढूंढ पाई है। वहीं देश में किसी को इस बात की चिंता ही नहीं है कि इन करोडो युवाओं की बेरोजगारी को कैसे दूर किया जायेगा जो सरकारी नौकरी की आस में वर्षो रिजल्ट आने का इंतजार ही करते रहते है।
RRB ने लिए थे 500 रूपए वापस करने थे 400
RRB ने अभियर्थियों से 500 रूपए वसूले थे जिसमें से उसे 400 रूपए लौटने थे लेकिन न तो उस पैसे का अता पता है और न वैकेंसी का। छात्र आज भी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। शिक्षक अभिनव के मुताबिक RRB ने 400 रूपए अधिक क्यों लिए थे जब लौटाने ही थे और फिर लौटाए क्यों नहीं?
एमटीएस का पेपर हुए हो गए 11 महीने नहीं आया रिजल्ट
देश में एमटीएस की परीक्षा हुए 11 महीने हो चले है लेकिन अब तक परिणाम घोषित नहीं हो सका है। युवा आज भी अपनी नौकरी के लिए आस बांधे हुए है लेकिन सरकार से प्रश्न पूछने के लिए कोई मीडिया चैनल हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
लगभग देश में आने वाली हर वैकेंसी का हाल ऐसा ही हो चला है जहां या तो रिजल्ट ही घोषित नहीं होता है या परीक्षा में घोटाला बता परीक्षा ही रद्द कर दी जाती है। लेकिन इस विषय पर सरकार को घेरने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।
देश भर में चलाया जायेगा अभियान
अभिनय शर्मा के नेत्तृत्व में 1 सितम्बर को ट्विटर स्टॉर्म को चलाया जायेगा। जिसके तहत छात्र, परिजन व शिक्षक सभी एक जुट होकर सरकारी नौकरियों के रिजल्ट घोषित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाए की मुहीम चलाएंगे। #SSCDECLARECGLRESULT के नाम से यह हैशटैग को ट्रेंड कराया जायेगा जिसके लिए सुबह 11 बजे का समय निश्चित किया गया है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’