मुंबई में पाक सिंगर को रोकने पर बोले थे दिग्विजय- ‘शिवसेना भारतीय तालिबान बनना चाहती है’
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत नहीं कांग्रेस नेता ने शिवसेना को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणियां कर चुके हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा मुम्बई को पीओके से तुलना करने पर पूरे देश भर में बवाल खड़ा हुआ है। वहीं महाराष्ट्र की सत्ताधारी शिवसेना ने इसे मराठी अस्मिता का अपमान करार दिया है। तो ऐसे में कई नेताओं ने पहले भी ऐसे बयान आ चुके हैं जोकि मराठी अस्मिता पर चोंट कहलाएंगे।
दरअसल कांग्रेस के दिग्गज नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तो शिवसेना को तालिबान बताया था। अक्टूबर 2015 में मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कंसर्ट का शिवसेना द्वारा विरोध करने पर मुंबई व पुणे का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया था। जिसको लेकर तत्कालीन कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना की कड़ी निंदा की थी।
उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि, “अगर गुलाम अली वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में कार्यक्रम में गा सकते हैं तो मुंबई में क्यों नहीं ? शिवसेना भारतीय तालिबान बनना चाहती हैं।”
If Ghulam Ali could sing in Sankat Mochan Temple in Varanasi why not in a function in Mumbai ? Shiv Sena wants to become Indian Taliban
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 8, 2015
गौरतलब है कि मुंबई में गुलाम अली का कंसर्ट होना था, जिसे शिवसेना के फिल्म विंग ‘चित्रपट सेना’ के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था। शिवसेना ने उसके पहले पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के कंसर्ट का भी विरोध किया था।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’