Uncategorized

जहां हुई थी कन्हैयालाल की हत्या वहां फिर दो व्यापारियों को मिली सर कलम करने की धमकी, पुलिस में हड़कंप

उदयपुर: अभी कन्हैया लाल हत्याकांड के दाग धुले भी नहीं थे कि शहर में एक बार फिर दो व्यापारियों को मिली धमकियों ने सभी चिंताए बढ़ा दी है। टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के महज 17 दिन बाद दो अन्य व्यापारियों को मिली जान से मारने की धमकी से यहां सनसनी फैल गयी।

जानकारी के अनुसार धानमंडी क्षेत्र में हेयरकट की शॉप चलाने वाले नरेश नाम के व्यवसायी को 96 कोड के इंटरनेशनल नम्बर से वाट्सएप मैसेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं दूसरी ओर एक अन्य व्यापारी को भी वाट्सएप के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। ज्ञात होकि यह वही थानाक्षेत्र है, जहां कन्हैयालाल की हत्या हुई थी।

पुलिस के अनुसार व्यापारियों को शुक्रवार रात करीब 8.44 बजे वॉट्सऐप पर धमकी मिली है। SP ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि एक व्यापारी को वॉट्सऐप कॉल तो दूसरे को मैसेज से धमकाया गया है। दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों को पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की है।

तेरी रेकी चल रही है, कन्हैयालाल जैसा हाल होगा
व्यापारियों को धमकाने से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। मैसेज में लिखा गया- ‘बहुत दिन हो गया तुझे लोगों के बाल काटते। अब तेरा गला काटने का वक्त आ गया।

आगे आरोपी ने लिखा “तेरा भी वही हाल होगा, जो कन्हैयालाल का हुआ है। तेरी रेकी चल रही है। तेरा बाप तेरे ही पास घूम रहा है। ये फोटो भी दे रहा हूं, उससे बच सकता है तो बच”।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button