अंतरराष्ट्रीय संबंध

ट्रंप बोले- इस्लामिक आतंक का सफ़ाया करेंगे, बैठे लोगों नें उठके बजाई ताली !

ह्यूस्टन (US) : ट्रंप बोले कि इस्लामिक आतंक को साथ मिलकर ख़त्म करेंगे, ताकि निर्दोषों को इस ख़तरे से बचाया जाए ।

कल रविवार 22 सितंबर को ह्यूस्टन में भारत और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष एक साथ गरजे । हाउदी मोदी कार्यक्रम में 50 हज़ार से अधिक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें आतंकवाद और उनके समर्थकों पर दो टूक प्रहार किया ।

PM मोदी नें कहा कि “अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए।”

इसके आगे PM नें कहा कि “मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में प्रेसिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं।”

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप नें इस्लामिक आतंकवाद पर ज़ोरदार प्रहार किया और इसे दोनों देशों के साथ मिलकर ख़त्म करने की प्रतिबद्धता दोहराई ।

ट्रम्प नें कहा कि “हम सभी बहादुर अमेरिकी और भारतीय सैन्य बलों का सम्मान करते हैं जो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए मिलकर काम करते हैं। हम निर्दोष नागरिकों को कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पने रविवार को ह्यूस्टन केएनआरजी स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा। मोदी ने कहा-‘‘भारत जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है, जिनसे खुद अपना देश संभल नहीं रहा है। इन लोगों ने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है। ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं। आतंक के समर्थक हैं और आतंकवाद को पालते-पोसते हैं। उनकी पहचान सिर्फ आप नहीं, पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है। अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं? साथियो! अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और उसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए।’’

आतंक से लड़ाई में ट्रम्प हमारे साथ’

‘‘मैं यहां जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में पूरी मजबूती के साथ प्रेजिडेंट ट्रम्प खड़े हुए हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प को भी एक बार स्टैंडिंग ओवेशन दीजिए। भाइयो-बहनो! भारत में बहुत कुछ हो रहा है। बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं। वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो मेरे हौसलों की मीनार है।’’

‘अनुच्छेद 370 खत्म करने पर भारत के सांसदों के लिए तालियां’

मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था। इसका फायदा आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रही थीं। अब भारत के संविधान ने जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए हैं, वही अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिल गए हैं। वहां की महिलाओं-बच्चों-दलितों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो गया है। राज्यसभा में जहां हम बहुमत में नहीं हैं, वहां भी इसे दो-तिहाई से पारित किया। एक बार भारत के सांसदों के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दें।’’

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button