रुको, नोट लेने से पहले पहचान लो की असली है या नकली ?
भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की जाने वाली करेंसी के स्वरूप में काफी बदलाव किया है। अधिकांश पुराने नोट को बदल कर नए रंग-रूप वाले नोट जारी किए हैं।
नई दिल्ली : फेक न्यूज़ तो आपको जगह-जगह पर मिल ही रही है इसके साथ- साथ आपको नकली नोट भी बड़ी तादात मे मिल रहे है|वर्तमान समय मे 50 रूपए का नया नोट आया है लेकिन मार्केट मे आते ही इसका जुड़वाँ (नकली ) भाई भी मार्केट मे आ गया है |50 रुपए के मूल्य वाली नई नोट में रिजर्व बैंक ने 14 ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स दिए हैं, जिन्हें देख कर असली और नकली नोट की पहचान की जा सकती है।
14 सिक्योरिटी फीचर्स
नोट का मूल्य देख कर (1)
देवनागरी लिपि के अंकों में नोट का मूल्य (2)
नोट के बीच में महात्मा गांधी का पोर्ट्रेट देखकर (3)
छोटे आकार में लिखे गए RBI, भारत, INDIA और 50 को देखकर (4)
सुरक्षा धागा में भारत और RBI (5)
महात्मा गांधी की फोटो के दाहिने साइड गारंटी क्लॉज, आरबीआई गवर्नर के दस्तखत, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का प्रतीक चिन्ह (6)
दाहिने साइड में अशोक पिलर का प्रतीक चिन्ह (7)
महात्मा गांधी का पोर्ट्रेट और इलेक्ट्रोटाइप फॉरमेट में लिखा 50 (8)
बाएं साइड से दाएं साइड की ओर बढ़ता नंबर पैनल (9)
नोट के पीछे बाएं तरफ नोट छापे जाने का साल (10)
स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत लोगो (11)
बीच में बना लैंग्वेज पैनल (12)
रथ के साथ हम्पी की आकृति (13)
देवनागरी लिपि में लिखा नोट का मूल्य (14)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकली नोट्स को मार्केट में फैलाने वाले लोग आजकल छोटे मूल्य (अधिकतर 50 रुपए) के नए नोट छाप रहे हैं। इसका कारण यह है कि लोग छोटे मूल्य के नोट को आसानी से ले लेते हैं। साथ ही नए नोट्स के सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में लोगों को ठीक से जानकारी भी नहीं है। ऐसे में नए नोट लेते समय सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि नकली नोट से आर्थिक छति तो होती है इसके अलावा ज्यादा मात्रा में नकली नोट के साथ पकड़े जाने पर सजा भी हो सकती है।