नईदिल्ली : पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ, ये मैसेज था संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की शैक्षणिक योग्यता के बारे में। वैसे तो कई सोशल मीडिया यूज़र्स नें भीमराव अंबेडकर को लेकर एक तथ्य संदर्भित किया कि “अंबेडकर को 10वीं 750 में से 282 यानी 37.6% अंक मिले थे” !
हालंकि सोशल मीडिया की किसी भी चीज़ को गलत सही कहना मुश्किल होता है क्योंकि कई बार फ़र्जी खबरों को भी सही बताया जाता है ।
लेकिन इस वाले पोस्ट को एक वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट अनुज वाजपेयी से भी पोस्ट किया गया जिसमें हज़ारों लोगों नें प्रतिक्रिया दी और कुछ नें इस पर सहमति जताई तो कुछ नें भ्रामक बताया ।
हालांकि ये पोस्ट फलाना दिखाना की सोशल मीडिया टीम के पास पहुंची जिसमें पता चला कि भीम राव अंबेडकर की शैक्षणिक योग्यता के बारे में वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है तो क्या यह जानकारी सही है ।
ट्विटर यूज़र अनुज वाजपेयी के बायोडाटा के अनुसार वो राजनीतिक विश्लेषक हैं !
अनुज नें 28 सितंबर 2019 को वो पोस्ट किया जिसमें लिखा कि “रोचक जनकारी क्या आप जानते हैं ? विश्व के सबसे बड़े विद्वान बाबा साहब अंबेडकर 10वीं में 750 में 282 (37.6%) अंक प्राप्त किये थे।”
रोचक जनकारी क्या आप जानते हैं?
विश्व के सबसे बड़े विद्वान बाबा साहब अंबेडकर
10th में 750 में 282 (37.6%) अंक प्राप्त किये थे ?
बाद में अनुज नें उस जानकारी को एक लोकप्रिय वेबसाइट Quora.com के साथ पोस्ट किया । जिसमें अंबेडकर की 10वीं की योग्यता के बारे में एक जीवनी पर पुस्तक व लेखक के साथ संदर्भित किया गया ।
Quora.com की वेबसाइट की जानकारी को स्क्रीन शॉट के माध्यम से अनुज नें अपनी जानकारी को प्रूफ़ किया ।
और लिखा कि “बहुत से लोग प्रूफ मांग रहे थे और हमारे संदेश को फेक कह रहे थे सभी लोग पढ़े इसे” !
बहुत से लोग प्रूफ मांग रहे थे और हमारे संदेश को फेक कह रहे थे सभी लोग पढ़े इसे pic.twitter.com/XE2XLgdsCV
ब्लू टिक यानी वेरिफाइड अकाउंट से पोस्ट होने के कारण फलाना दिखाना की टीम ने इस वायरल पोस्ट की जांच पड़ताल शुरू की।
काफ़ी जाँच पड़ताल करने के बाद हमें Quora.com की जानकारी अनुसार लेखक धन्नजय कीर की पुस्तकों का अध्ययन किया । धन्नजय कीर नें भीम राव अम्बेडकर, सावरकर, महात्मा फुले, बालगंगाधर तिलक सहित कई समाज विचारकों पर किताबें लिखी हैं जिसमें अम्बेडकर पर उनकी एक क़िताब लाइफ & पैशन ऑफ़ अम्बेडकर (Life & Passion of Ambedkar) काफ़ी प्रसिद्ध है । यह किताब बाद अंग्रेजी, हिंदी व मराठी भाषा में उपलब्ध है जिसमें अम्बेडकर के जीवन चरित पर क़िताब लिखी गई है ।
अम्बेडकर के जीवन पर धन्नजय कीर की उस पुस्तक को एक अन्य लेखक संजीव नय्यर नें संग्रहीत संस्करण मार्च 2003 में लिखा जोकि PDF रूप में भी 104 पन्नों के साथ उपलब्ध है ।
अब आते हैं अनुज बाजपेयी की अम्बेडकर की योग्यता वाली पोस्ट पर क़िताब के अनुसार जानकारी 100% सही मिली ।
लेखक धन्नजय कीर की पुस्तक “Life & Passi of Ambedkar” (संजीव नैय्यर द्वारा संग्रहीत) में चैप्टर 2 के तीसरे बिन्दु के अंतिम पैराग्राफ में लिखा है कि “1907 में भीम नें एल्फिंस्टन हाई स्कूल मुंबई से 10वीं पास किया और 10वीं में उनको 750 में से 282 यानी 37.6 अंक मिले ।”
यानी अनुज सहित सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने ये दावा किया था कि 10वीं में अम्बेडकर को 750 में से 282 अंक आए थे वो किताब अनुसार पूरी तरह सही है ।
हालांकि इसका दूसरा पहलू जोकि Quora. com पर भी बताया गया था कि उस समय के हिसाब से 37% अंक पर्याप्त रहे होंगे भले आज हम 80-90% अंकों को ही अच्छे अंक मानते हैं ।
इस तथ्य की प्रमाणिकता के लिए हम आपको उस क़िताब का PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक दे रहे हैं जिसको डाउनलोड कर आप ख़ुद भी पढ़ सकते हैं जिसमें अम्बेडकर के जीवन की तमाम घटनाओं को लिखा गया है ।
Donate to Falana DIkhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’